Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

635 मिनट की बैटिंग बर्बाद, 64 चौके जड़ 499 के स्कोर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, लेकिन 500 का आंकड़ा छूने से पहले हुआ रन आउट

635 minutes of batting wasted, this batsman reached a score of 499 by hitting 64 fours, but was run out before reaching the 500 mark

batsman: कहते हैं कि “क्रिकेट इस ए वैरी फनी गेम” इसमें कुछ भी संभव है. क्रिकेट में ऐसे अजीबो गरीब रिकॉर्ड बने है जिनपर यकीन करना संभव ही नहीं हो पाता है लेकिन अब वो रिकॉर्ड एक हकीकत बन चुके है. क्रिकेट में दोहरा शतक या तिहरा शतक बनाना बहुत मुश्किल होता है.

क्योंकि इसमें खिलाड़ी की स्किल, धैर्य और फ़िटनेस की परीक्षा होती है लेकिन कुछ खिलाड़ी होते है जो इन सब में निपुण होते है और वहीँ लेजेंड बनते है. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन वो 500 रन बनाने से मात्र एक रन से चूक गया था. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो दिग्गज बल्लेबाज (batsman) जिसने मैराथन पारी खेलते हुए 499 रन बनाए थे।

पाकिस्तानी दिग्गज batsman हनीफ मोहम्मद ने बनाये 499 रन

635 मिनट की बैटिंग बर्बाद, 64 चौके जड़ 499 के स्कोर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, लेकिन 500 का आंकड़ा छूने से पहले हुआ रन आउट 1आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रहे हनीफ मोहम्मद है. हनीफ ने अपनी इस मैराथन पारी के दौरान 635 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे. जिस दौरान उन्होंने 64 चौकों की सहायता से 499 रनो की मैराथन पारी खेली थी. हनीफ मोहम्मद 500 रन बनाने से सिर्फ 1 रन से चुके थे क्योंकि वो रनआउट हो गए थे. हनीफ अगर एक रन बना देते तो वो फर्स्ट क्लास में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मजूर था.

उन्होंने उस दौरान कितनी गेंदों का सामना किया था इसकी कोई जानकारी नहीं है. हनीफ ने अपनी इस पारी में 64 गेंदों में 256 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे, जो कि उनके कुल रनों का 50 प्रतिशत से ज्यादा था.

635 मिनट की बैटिंग बर्बाद, 64 चौके जड़ 499 के स्कोर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, लेकिन 500 का आंकड़ा छूने से पहले हुआ रन आउट 2

रिज़वान को छोड़कर ढेर हुई बहावलपुर की टीम

आपको बता दें, कि ये मैच पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट ‘कायदे आजम ट्रॉफी’ में बहावलपुर और कराची के बीच साल 1958/59 में खेला गया था. जिसमें बहावलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रमजान को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे. वो बहावलपुर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 64 रन बनाये थे. कराची की टीम से इकरम इलाही ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते बहावलपुर की टीम मात्र 185 रनों पर ढेर हो गयी.

हनीफ और मैथियस के आगे बहावलपुर ने टेके घुटने

कराची की टीम से हनीफ मोहम्मद ने ही अकेले बहावलपुर के गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए थे. वॉलिस मैथियस ने भी उनका बखूभी साथ देते हुए शतक लगाया था. उन्होंने 103 रन बनाये थे और वो भी रनआउट ही हुए थे. कराची ने 772 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी. कराची ने पहली पारी के आधार पर 587 रनों की बढ़त ली थी.

हनीफ और इकरम के चलते कराची ने जीता मैच

बहावलपुर के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ नहीं कर पाए और इकरम अली के 3 विकेट और महमूद हुसैन के 2 विकेट के चलते बहावलपुर की टीम दूसरी पारी में 108 रनों पर ऑलआउट हो गयी. कराची की टीम ने ये मैच पारी और 479 रनों से मैच जीत लिया था.

Also Read: एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले अंग्रेज़ बल्लेबाज ने मचाया तहलका, तिहरा शतक जड़ टीम इंडिया को दी चेतावनी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!