करुण नायर (Karun Nair): करुण नायर (Karun Nair) और तिहरा शतक एक बहुत शानदार कहानी है. उनके नाम क्रिकेट में दो तिहरे शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. नायर पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे है और वो लगातर शतक के ऊपर शतक जड़ते जा रहे है.
इस बार तो उन्होंने शतक नहीं सीधे तिहरा शतक लगा दिया है. नायर भारत के लिए खेलते हुए भी तिहरा शतक लगा चुके है और एक बार फिर उन्होंने तिहरा शतक जड़कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
Karun Nair ने लगाया था तिहरा शतक
इस आर्टिकल में हम करूण नायर की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगा दिया था. नायर ने इस मैच में 872 मिनट तक बल्लेबाजी की थी जिस दौरान उन्होंने 560 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 46 चौके और 1 छक्के की मदद से 328 रन बनाये थे. नायर ने इस मैच में 196 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये थे.
विनय कुमार के आगे नतमस्तक हुई तमिलनाडु
दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच साल 2015 में खेला गया था. कर्नाटक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. और उनका ये फैसला बिलकुल सही भी साबित हुआ. कर्नाटक के गेंदबाजों ने पिच पर उपलब्ध नमी का पूरा फायदा उठाया और तमिलनाडु को सस्ते में निपटा दिया. कप्तान विनय कुमार ने 5 विकेट लेकर तमिलनाडु को 134 रनों पर सिमेट दिया.
कर्नाटक की तरफ से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. राहुल ने गजब की पारी खेलते हुए 188 रन बनाये थे. जबकि करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया। तमिलनाडु के गेंदबाजों को यहीं राहत नहीं मिली बल्कि कप्तान विनय कुमार ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी से भी तहलका मचा दिया. विनय कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. जिसकी बदौलत कर्नाटक की टीम ने 762 रन बनाये थे.
कर्नाटक की बड़ी जीत
तमिलनाडु की शुरुआत दूसरी पारी में भी अच्छी नहीं रही और उनके शुरुआती कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर सकें. हालंकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और विजय शंकर ने पारी को संभाला। दोनों ने शतक जड़ा. विजय शंकर ने 105 तो कार्तिक ने 120 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद तमिलनाडु की टीम पारी की हार को नहीं टाल सकी. कर्नाटक ने ये मैच पारी और 217 रनों से जीत लिया.
Also Read: अपने देश को धोखा देखर अब PSL खेलना चाहता है यह खिलाड़ी, रेड बॉल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान