ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला 1 साल कुछ अच्छा नहीं रहा है। क्योंकि, पहले उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया। जबकि इसके बाद ईशान किशन को टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया और इस दौरान उन्हें चोट भी लग गई थी।
हालांकि, ईशान किशन ने हिम्मत नहीं हारी और अपने ऊपर भरोशा रखा। जिसके चलते अब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने और शतक जड़कर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) को करारा जवाब दिया है। क्योंकि, अगरकर और जय शाह ने ही टीम से इस स्टार खिलाड़ी को बाहर किया था।
Ishan Kishan ने जड़ा शानदार शतक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम झारखंड की तरफ से खेल रहें हैं। ईशान रणजी में झारखंड टीम की कप्तानी भी कर रहें हैं। 18 अक्टूबर से झारखंड और रेलवे के बीच अमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें झारखंड टीम के कप्तान ईशान किशन ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 101 रनों की पारी खेली। ईशान ने महज 158 गेंदों में ही 101 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए।
जड़ चुकें तीन शतक
ईशान किशा को घरेलु क्रिकेट में न खेलने के चलते टीम इंडिया में जगह नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, अब ईशान किशन सभी घरेलु टूर्नामेंट में खेल रहें हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान शानदार प्रदर्शन भी किया है।
क्योंकि, ईशान किशन ने सबसे पहले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की तरफ से खेलते हुए तूफानी शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया। वहीं, अब रणजी में ईशान किशन ने शतक ठोककर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है।
टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है। लेकिन अब उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए 22 नवंबर से खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन को 8 नवंबर से खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।