भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) न सिर्फ अपनी कप्तानी बल्कि अपने फिनिशिंग स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे और उन्हीं का अंदाज भारत के युवा फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) में भी दिखता है।
रिंकू इंडियन क्रिकेट टीम के अलावा डोमेस्टिक और आईपीएल में भी कई मैचों में अपना फिनिशिंग का जलवा दिखा चुके हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके रणजी में एक ऐसे ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने धोनी वाले फिनिशर का अवतार लिया और नंबर 6 पर आकर 163 रन बना दिए।
उत्तर प्रदेश के लिए Rinku Singh ने बनाए 163 रन
बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3000 से अधिक रन बना रखे हैं और इस दौरान उन्होंने 7 शतक जड़े हैं। लेकिन उनके बल्ले से निकली नाबाद 163 रन की पारी सबसे खास है। उन्होंने यह पारी साल 2018 रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ खेली थी।
रिंकू ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए नंबर 6 पर आकर 230 गेंद में 163 रन बनाए थे। इस दौरान वह 340 मिनट क्रीज पर डंटे रहे थे। उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले थे। उनकी इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 70.86 का रहा था। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की ही नहीं बल्कि ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है।
टीम ने बनाए थे 535/9 रन
उत्तर प्रदेश और सर्विसेज के बीच हुए मैच में सर्विसेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी में ऑल आउट होकर 260 रन बनाए, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 535 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद सर्विसेज की टीम ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। इसके बदौलत मुकाबला डॉ रहा। हालांकि मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे।
Rinku Singh said, “MS Dhoni is the world’s best finisher. I asked him what else I could do, Mahi bhai told me to not think much, just wait for the ball and play according to it”. pic.twitter.com/dEtRGwhXWj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2023
यह भी पढ़ें: शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”
कुछ ऐसा है रिंकू सिंह का ओवरऑल क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में टी20 और लिस्ट ए डेब्यू किया था। वहीं 2016 में उन्हें फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि भारत के लिए उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में 2023 में डेब्यू किया और तब से अब तक उन्होंने काफी रन बनाए हैं।
26 साल के युवा फिनिशर ने भारत के लिए दो वनडे मैचों में 55 तो वहीं 33 टी20 मैचों में 546 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 3 अर्धशतक जड़ा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 161 से ऊपर का है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3336 लिस्ट में 1997 और t20 में 3221 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3336, लिस्ट में 1997 और टी20 में 3221 रन बनाए हैं।