Ranji Final: भारत में पहली पसंद का खेल क्रिकेट होता है. कई लोग इसमें ही अपना करियर चुनते हैं और इसी में कुछ बड़ा कर जाते हैं. ऐसे ही क्रिकेट के जूनून को बरक़रार रखते हुए 21 साल के एक खिलाड़ी ने जड़ा ऐसा शतक जिसे देख दर्शकों का मनन खुश हो गया. इस खिलाड़ी ने बड़ी ही सहनशीलता दिखते हुए बल्लेबाज़ी की.
लोग इस खलाड़ी को आने वाले वक़्त का केएल राहुल बता रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है की ये खिलाड़ी आने वाले वक़्त में शानदार खिलाड़ी बन कर उभरेगा और टीम इंडिया में जल्द ही खेलते हुए भी दिखेगा. आइये जानते हैं की कौन है ये खिलाड़ी जिसने मचा राखी है रणजी में धूम.
दानिश मलेवार ने खेली शानदार पारी
बता दें की विधर्भ और केरल की टीम के बिच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकबला चल रहा है. विधर्ब की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. विधर्भ की और से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं दानिश मलेवार, दानिश ने पहले ही दिन अपने बल्ले का धागा खोल दिया है.
दानिश ने बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 168 गेंदें खेलते हुए ही शतक जड़ दिया. बता दें अभी तक दानिश मैदान पर टिके हुए हैं. और जम कर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. केरल की टीम के पास उनको आउट करने का कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा है. रणजी के इस मुक़ाबले में दानिश के शानदार प्रदर्शन की खूब चर्चा भी हो रही है.
मैच का हाल
वहीं इस लेख के लिखे जाने तक विधर्भ की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए दानिश ने 256 गेंदों में 52.34 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाये. उन्होंने इस दौरान 13 चौके लगाए, साथ ही उन्होंने 2 छक्के भी जड़े हैं. अगर हम मैच की बात करे तो इस लेख के लिखे जाने तक विधर्भ की टीम ने 4 विकेट गवाते हुए 251 रन बनाये हैं.
विधर्भ की ओर से दानिश और यश ठाकुर मैदान पर ठीके हुए हैं. विधर्भ की ओपनिंग बल्लेबाज़ ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. पार्थ इस मुक़ाबले में 0 पर आउट हो गए थे. वहीं विधर्भ की ओर से करुण नायर ने शानदार पारी खेली. करुण ने 86 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी में टुक-टुक हनुमा विहारी भी बने ट्रेविस हेड, गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए ठोका तिहरा शतक