6644444-arjun-tendulkar-rained-fours-and-sixes-in-ranji-beat-the-bowlers-in-the-style-of-father-sachin-then-scored-a-stormy-century

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने नहीं सुना हो या फिर शायद ही कोई उन के नाम से वाक़िफ़ नहीं होगा। सचिन ने अपने खेल के दम पर लोगों को अपने खेल का फैन बना लिया था।

सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी क्रिकेट खेलता है और अर्जुन ने भी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में ऐसी ही एक विस्फोटक पारी खेली थी जिसके बाद उनके खेल को पहचान मिली थी। आज के आर्टिकल में हम इसी पारी को देखेंगे जिसने अर्जुन को क्रिकेट में पहचान दिलाई थी।

Advertisment
Advertisment

Arjun Tendulkar ने जड़ा था शानदार शतक

6,6,4,4,4,4,4...', रणजी में अर्जुन तेंदुलकर ने की चौके-छक्कों की बरसात, पापा सचिन के अंदाज में गेंदबाजों को कूटा, फिर ठोका तूफानी शतक 1

दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में गोवा और राजस्थान के बीच खेला गया था। राजस्थान और गोवा के बीच ये मैच 2023 में खेला गया था। इस मैच में अर्जुन ने अपने आल राउंड खेल से सबका दिल जीत लिया था।

अर्जुन ने सुयश का बखूभी साथ निभाया था और इसी मैच में शानदार शतक जड़ दिया था। अर्जुन ने सुयश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर 221 रनों की साझेदारी की थी। अर्जुन ने 207 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खली थी।

अपनी शानदार शतकीय पारी में अर्जुन ने 16 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे। अर्जुन के साथ सुयश ने भी इस मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था। सुयश ने 416 गेंदों में 212 रनों की मैराथन पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 29 चौके लगाए थे। अर्जुन के लिए ये पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि उनको मुंबई की रणजी टीम में जगह न मिलने के कारण उन्होंने गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया था।

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद उन्होंने ये दिखाया था कि वो सिर्फ अपने पिता के नाम की वजह से ही नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर टीम में खेल रहे है। यहीं नहीं इस मैच में अर्जुन की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ था। अर्जुन ने इस मैच में लगभग 23 ओवर में 104 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

ऐसा रहा है Arjun Tendulkar का करियर

अर्जुन के करियर की बात करें तो अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैच की 20 परियों में 24 की औसत से 481 रन बनाये है। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीँ अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 13 मैच की 20 परियों में 45 की औसत से 21 विकेट चटकाए है।

Also Read: इस फ्लॉप खिलाड़ी से तंग आ चुके गौतम गंभीर, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही करेंगे टीम इंडिया से बाहर