6,6,4,4,4,4,4..', Jharkhand's MS Dhoni showed his fierce form, batted at a strike rate of 162 in old age, scored a quick 60 runs in just so many balls

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जब भी मैदान पर उतरते हैं उनके बल्ली से रनों की बारिश देखने को मिलती है। वह कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल में अपने बल्ले का दम दिखाते नजर आने वाले हैं। हालांकि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही उनके राज्य झारखंड के एक खिलाड़ी ने 162 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर बवाल मचा दिया है।

इस खिलाड़ी ने की 162 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग

Saurabh Tiwary

दरअसल, जिस बल्लेबाज ने 162 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर भूचाल लाया है वह कोई और नहीं बल्कि 35 वर्षीय सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) हैं। मालूम हो कि सौरभ तिवारी झारखंड के रहने वाले हैं और वह एक समय पर धोनी जैसी हेयर स्टाइल रखा करते थे, जिस वजह से उन्हें दूसरा धोनी भी कहा जाता है।

बता दें कि सौरभ तिवारी के जिस दमदार पारी की हम बात कर रहे हैं वह अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग टी20 2025 में वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ देखने को मिली है। उन्होंने वेस्टइंडीज मास्टर्स के ख़िआलफ 60 रनों की पारी खेली है।

वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ सौरभ ने बनाए 60 रन

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग टी20 2025 में 8 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन मास्टर्स की टक्कर वेस्टइंडीज मास्टर्स से हुई थी और इसी मैच में सौरभ तिवारी ने 60 रन की एक विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने यह पारी 37 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से खेली। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 162.16 का रहा, जोकि एक 35 वर्षीय बल्लेबाज के लिए काफी बड़ी बात है।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

इंडियन मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच हुए मैच की बात करें तो इसमें इंडियन मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। इस दौरान इंडियन मास्टर्स की ओर से सौरभ तिवारी के अलावा अंबाती रायडू ने भी 63 रन की पारी खेली थी। 254 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत काफी सही रही थी। इस टीम ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े थे।

मगर इसके बाद मिडिल ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों ने अच्छा नहीं किया, जिस वजह से यह टीम 246/6 रन ही बना सकी और 7 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ड्वेन स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: जुलाई में इंग्लैंड से होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले 4 बल्लेबाजों की एंट्री