6,6,4,4,4,4,4,4....Pakistan batsman's chaos! Historic innings of 302 runs, stayed at the crease for 658 minutes

पाकिस्तान: पाकिस्तान क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बड़े बल्लेबाज आये है जिनके आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज डरता था. उनकी बल्लेबाजी का खौफ गेंदबाजों के मन में देखा जा सकता था. ऐसे ही पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया था. उन्होंने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.

अज़हर अली ने लगाया था तिहरा शतक

6,6,4,4,4,4,4,4.... पाकिस्तान के बल्लेबाज का कोहराम! 302 रन की ऐतिहासिक पारी, क्रीज पर टिक गया 658 मिनट 1

इस आर्टिकल में हम पाकिस्तानी खिलाड़ी की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया था. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अज़हर अली है.

अज़हर अली ने इस मैच में 658 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उस दौरान उन्होंने 469 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 2 छक्कों की मदद से 302 रन बनाये थे. अज़हर अली ने इस मैच में 104 रन बाउंड्री से बनाये थे.

पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर

दरअसल ये मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में खेला गया था. ये डे नाईट टेस्ट मैच था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अज़हर अली के तिहरे शतक और कई अन्य बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 579 रन बनाकर पारी घोषित की थी. अज़हर के अलावा समी असलम ने 90, असद शफ़ीक़ ने 67 और बाबर आज़म ने 69 रन बनाये थे.

ब्रावो और सैमुएल्स ने खेली अच्छी पारियां

वेस्टइंडीज की तरफ से भी पहली पारी में कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत मिली थी लेकिन मार्लोन सैमुएल्स और डैरेन ब्रावो को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज उसको अर्धशतक से आगे नहीं बढ़ा सका. ब्रावो ने 87 तो सैमुएल्स ने 76 रन बनाये थे जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 357 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान की टीम को पहली पारी में 222 रनों की बढ़त प्राप्त हुई थी.

देवेंद्र बिशू के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में दूसरी पारी में धारदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशू की फिरकी के आगे पाकिस्तानी टीम सिर्फ 123 रनों पर सिमट गई. बिशू ने शानदार गेंदबजी करते हुए 8 विकेट लिए.

पाकिस्तान की रोमांचक जीत

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 345 रनों का लक्ष्य मिला था. एक बार फिर पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी डैरेन ब्रावो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम 289 रनों पर आलआउट हो गई और पाकिस्तानी टीम ने ये मैच 56 रनों से जीत लिया.

6,6,4,4,4,4,4,4.... पाकिस्तान के बल्लेबाज का कोहराम! 302 रन की ऐतिहासिक पारी, क्रीज पर टिक गया 658 मिनट 2

Also Read: अश्विन के बाद अब टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी सिडनी टेस्ट के बाद ले सकता संन्यास, कोहली-रोहित को जिताए कई मैच