पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बल्लेबाजों को अक्सर लोग ट्रोल करते रहते हैं। लेकिन आज हम इसी टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने डे नाइट टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया और ऐतिहासिक 300 से अधिक रनों की पारी खेल डाली।
इस Pakistani बल्लेबाज ने ढाया कहर

दरअसल, हम जिस पाकिस्तानी बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) हैं, जो कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए खेलते नजर नहीं आते हैं। लेकिन साल 2016 में हुए डे नाइट टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने नाबाद 302 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। इस दौरान उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात से विरोधी टीम की नाक में दम कर डाला था।
469 गेंद में बनाए थे 302 रन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज अजहर अली ने पहली पारी में ओपन करते हुए 469 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 302 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान वह 658 मिनट मैदान पर टिके रहे। उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जड़े।
यानी उनके बल्ले से कुल 25 बाउंड्री आई और उनका स्ट्राइक रेट 64.32 का रहा। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने सिर्फ 155.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 579 रन बना दिए और पारी को घोषित कर दिया। अजहर अली की बेहतरीन पारी की बदौलत उनकी टीम यह मुकाबला 56 रनों से जीत गई।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दुबई के मैदान पर जब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टॉस उछाला गया तो यह पाकिस्तानी टीम के पक्ष में गिरा और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने बिना किसी देरी पहले बैटिंग का निर्णय कर लिया। इस टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 579 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान अजहर अली के 302 रनों के अलावा सामी असलम के 90 रन आए।
विरोधी टीम की ओर से देवेंद्र बिशू ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं रोस्टन चेस भी एक सफलता अर्जित करने में कामयाब हुए। अपनी पहली पारी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 357 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान डैरेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। वहीं मार्लन सैमुअल्स भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 76 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से यासिर शाह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं वहाब रियाज और मोहम्मद नवाज दो-दो सफलता अर्जित करने में सफल हुए। सेकंड पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद ही खराब प्रदर्शन करते नजर आई और सिर्फ 123 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान एक बार फिर सामी असलम का बल्ला चला और वह टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली। दूसरे टॉप रन गेटर बाबर आजम रहे, जिन्होंने 21 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से इस बार देवेंद्र बिशू ने हर किसी को अपनी जाल में फंसा लिया और 8 विकेट चटकाए।
इस मैच में वेस्टइंडीज को मिला 346 रनों का लक्ष्य, जिसे वो चेस नहीं कर सकी और 289 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते पाकिस्तान (Pakistan) ने 56 रन से मैच जीता। इस दौरान डैरेन ब्रावो ने फिर बल्ले का दम दिखाया और 116 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद आमिर तीन विकेट लेने में सफल हुए।