Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,4,4,4,4,4,4,4…’, Kohli ने बैटिंग से किया सबको हैरान, करियर का पहला तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, महज 36 बाउंड्री की ली मदद

6,6,4,4,4,4,4,4,4,4...', Kohli surprised everyone with his batting, created history by hitting the first triple century of his career, with the help of just 36 boundaries

Taruwar Kohli: इस समय शतक जड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। लगभग-लगभग हर दूसरा खिलाड़ी बड़े ही आसानी से शतक जड़ लेता है। अक्सर हमने रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजों को भी शतक जड़ते देखा है। लेकिन जब बात तिहरे शतक की आती है तो 100 में से कोई एक क्रिकेटर ही यह कारनामा कर पाता है।

इसी वजह से कोहली ने भी अपने करियर में केवल 2 बार तीसरा शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए कोहली के पहले ऐतिहासिक तीसरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kohli के बल्ले से निकला दमदार तिहरा शतक

Taruwar Kohli 300
Taruwar Kohli 300

बता दें कि हम जिस कोहली की बात कर रहे हैं वो तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) हैं, जो कि 2008 अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के साथ खेलते भी नजर आए थे। मालूम हो कि तरुवर कोहली के नाम उनके क्रिकेट करियर में दो तिहरे शतक दर्ज हैं। इसमें से पहला तिहरा शतक उन्होंने साल 2013 रणजी ट्रॉफी में जड़ा था।

साल 2013 रणजी ट्रॉफी में तरुवर कोहली ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ बेहतरीन 300 रन की पारी खेली थी।

609 गेंद में तरुवर कोहली ने किया था कमाल

1st Quarter-Final, Jamshedpur, January 06 - 10, 2013, 
Ranji Trophy

2013 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तरुवर कोहली ने पंजाब की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 609 गेंद में 300 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम एक विशालकाय स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 3 विकेट ने नुकसान पर 699 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का तूफ़ानी कारनामा: सॉल्ट की 141* और बटलर की धमाकेदार पारी से टी20 में रचा इतिहास, 20 ओवर में 304 रन ठोककर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

झारखंड और पंजाब के बीच हुए मैच में झारखंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने फर्स्ट इनिंग में 699/3 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया और खेल खत्म होने तक झारखंड की टीम दूसरी पारी में 33 रन ही बना सकी। इसके चलते मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

हालांकि पंजाब की टीम को पहले पारी की बढ़त की वजह से विजेता घोषित कर दिया गया और वो टूर्नामेंट में आगे के लिए क्वालीफाई कर गई। लेकिन उसे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

कुछ ऐसा रहा है तरुवर कोहली का करियर

तरुवर कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 मैचों की 97 पारियों में 4573 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 72 मैचों की 60 पारियों में 1913 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 39.85 की औसत और 73.04 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।

उन्होंने 127 के बेस्ट स्कोर के साथ तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़ा है। बात करें टी20 क्रिकेट की तो इसमें उन्होंने 57 मैचों के 54 पारियों में 1057 रन बनाए हैं। उन्होंने 24.58 की औसत और 102.12 की स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया है। 90 के बेस्ट स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 74, लिस्ट ए में 41 और टी20 में 18 विकेट भी दर्ज हैं।

FAQs

तरुवर कोहली का रणजी में बेस्ट स्कोर क्या है?

तरुवर कोहली का रणजी में बेस्ट स्कोर 307 रन है।

तरुवर कोहली की उम्र क्या है?

तरुवर कोहली की उम्र 36 साल है।

यह भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सीधे 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, कोच Gambhir ने तैयार की 14 सितंबर के लिए Team India की प्लेइंग XI

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!