ट्रेविस हेड (Travis Head): ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। जिसके चलते मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में हेड का नाम शुमार है। बता दें कि, अभी हाल ही में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर चला है।
जबकि इससे पहले भी उन्होंने कई बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार पारियां खेली है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पारी के बारे में बताएंगे। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और 128 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके चलते उनकी यह पारी अबतक याद की जाती है।
Travis Head ने जड़ा था तूफानी शतक
बता दें कि, कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने साल 2017 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। हेड ने वनडे सीरीज के 5वें मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए 128 रन जड़े थे।
हेड ने महज 137 गेंदों में ही 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 128 रन बनाने में सफल रहे थे। हेड और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 284 रनों की पार्टनरशिप की थी। इस मैच में वार्नर ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी और 128 गेंदों में 179 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मुकाबला
5 वनडे मैचों की सीरीज के 5वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाने में सफल रही थी। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के शतकीय पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम 369 रन बनाने में सफल रही।
पाकिस्तान टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई था। वहीं, 370 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 49.1 ओवर में ही 312 रनों पर सिमट गई और 57 रनों से मुकाबला जीतने में सफल रही थी। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 100 रन बनाए थे।
ट्रेविस हेड का रहा है शानदार करियर
ऑस्ट्रेलिया टीम के 30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने अबतक 69 वनडे मैचों में 66 पारियों में बल्लेबाजी कर चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 44 की औसत और 104 की स्ट्राइक रेट से 2645 रन बनाए हैं। हेड ने इस दौरान 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।