अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran): अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को घरेलू क्रिकेट में लगातर रन बनाने का फल उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मौके के रूप में मिला है.
अभिमन्यु पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे थे और एक बार उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका मिला था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उनकी किस्मत खुल सकती है और वो अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है.
Abhimanyu Easwaran ने जड़ा दोहरा शतक
इस आर्टिकल में हम अभिमन्यु की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने दिखाया था की वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते है. दरअसल ये मैच इंडिया ए और श्रीलंका ए के बीच साल 2019 में खेला गया था. हालाँकि ये मैच अनऑफिसियल था. अभिमन्यु ने अपनी इस शानदार पारी में 500 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 321 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से 233 रन बनाये थे.
मैच का हाल
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया। कप्तान प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ने इस पारी में ये दिखाया कि ऐसे ही उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में इतने रन ऐसे ही नहीं बना दिए है.
पांचाल और अभिमन्यु ने पहले विकेट के लिए 352 रन जोड़े जिसमें पांचाल 160 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अभिमन्यु ने अनमोलप्रीत के साथ एक और बड़ी साझेदारी कर डाली. अनमोल ने भी इस मैच में शतक लगाया और इंडिया ने अपनी पारी 622 रनों पर घोषित कर दी.
भारत की शानदार जीत
जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 232 रनों पर सिमट गयी. निरोशन डिकवेला को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. डिकवेला ने इस मैच में शतक लगाया. इंडिया ने श्रीलंका की टीम को फॉलो ऑन दिया जिसमें श्रीलंका की टीम और काम स्कोर पर आल आउट हो गयी. श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 185 रन ही बना पाई. इंडिया ने ये मैच पारी और 205 रनों से जीत लिया.