बाबर आज़म

हर बल्लेबाज़ की ये चाह होती है की उसके खाते में एक और शतक जुड़ जाए. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनकी किस्मत इतनी ख़राब होती है की वो शतक के करीब तो पहुँच जाते है लेकिन शतक से चूक जाते हैं. ऐसी ही किस्मत है पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म की.

बाबर आज़म (Babar Azam) के नाम पहले से ही कई शतक है लेकिन उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जो शायद कोई भी बल्लेबाज़ अपने खाते में नहीं चाहेगा. आइये आपको बताते है की आखिर कब और कैसे शतक मारने से 1 रन के कारण चूक गए थे पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ बाबर आज़म.

पहले इनिंग में 0 पर हुए थे आउट

Babar Azam

दरअसल साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबुधाबी में दूसरा टेस्ट मुक़ाबला चल रहा था. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने आई पाकिस्तान की टीम महज़ 282 रनों पर ही सिमट गई थी. पहले इनिंग में बाबर आज़म कि किस्मत बिकुल ही ख़राब रही थी. बाबर इस पहले इनिंग में 0 पर पवेलियन चले गए थे. हलाकि पाकिस्तान की और से इस इनिंग में फखर ज़मान ने पारी संभाली थी. उन्होंने 198 गेंदों में 94 रन बनाये थे. वहीं बाबर आज़म महज़ दो गेंद ही खेले थे की ल्योन ने इन्हे आउट कर दिया था.

1 रन के कारण नहीं बना पाए शतक

वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भी महज़ 145 पर सिमट गई थी. दूसरी इनिंग की बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाज़ी की. बाबर शतक मारने से बस 1 रन से चूक गए थे. बाबर ने 171 गेंदें खेली थी और 99 रन बनाये थे. वहीं अगली ही गेंद पर वे मार्श के हाथों एलबीडब्लू का शिकार हो गए और महज़ एक रन से अपना शतक मारने से चूक गए थे.

वहीं अगर मुक़ाबले के परिणाम की बात करे तो ये मुक़ाबला पाकिस्तान के पक्ष में रहा था. पाकिस्तान ने इस मुक़ाबले को 373 रनों से अपने नाम किया था. हलाकि की बाबर आज़म के फैंस को ये मुक़ाबला अब तक याद है. क्योंकि बाबर की किस्मत उस दन इतनी ख़राब थी की वो अपना शतक भी नहीं बना पाए थे.

Babar Azam

यह भी पढ़े: इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर के प्यार में पढ़े पेसर मयंक यादव, दोनो के डेटिंग की तस्वीरें हुई वायरल