6,6,6,4,4,4... India A captain Ruturaj Gaikwad, who went on Australia tour, showed his power, played an aggressive innings of 195 runs that blew everyone's senses.

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad): ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया (Team India) के लिए भविष्य के सितारे बताए जाते हैं। जिसके लिए उन्होंने वैसा प्रदर्शन भी किया है लेकिन अभी टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। गायकवाड को टीम इंडिया के लिए जितने भी मौके मिले हैं उनमें गायकवाड ने अच्छा प्रदर्शन ही की है जिसकी वजह से उन्हें इंडिया ए का कप्तान भी बनाया गया है।

Ruturaj Gaikwad ने दिखाया कमाल

6,6,6,4,4,4......ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दिखाया अपना पॉवर, 195 रनों की आक्रामक पारी खेल उड़ाए सभी के होश 1

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम गायकवाड की ऐसी ही लगी को जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दूसरी टीम को पस्त कर दिया था। दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में साल 2022 में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच खेला गया था। जिसमें महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

हालांकि महाराष्ट्र के दो विकेट जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन गायकवाड ने पहले केदार जाधव और अंकित बावने के साथ टीम को संभाला और उसी औरत उन्होंने एक और अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि उसके बाद उन्होंने अजीम काजी के साथ मिलकर रनों की गति को बढ़ाना शुरू किया, दोनों के ईच काफी अच्छी साझेदारी हुई जिसकी वजह से महाराष्ट्र की टीम संकट से उभर पाई।

गायकवाड ने बनाए 195 रन

अंकित के आउट होने के बाद गायकवाड ने अपने गियर बदले और तेजी से 150 रन पूरे कर लिए। हालांकि इसके पहले वो अपना दोहरा शतक पूरा कर पाते, वो अश्विन क्रिस्ट का शिकार हो गए। वो अपना दोहरा शतक पूरा करने से मात्र 5 रनों से चूक गए। गायकवाड ने इस मैच में बहुत ही शानदार पारी खेली। उन्होंने 184 गेंदों में 28 चौके और 8 छक्कों की मदद से 195 रन बनाए।

विजय शंकर ने लगाया शतक

महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 444 रन बनाए। महाराष्ट्र के इस पहाड़ से रनों के बावजूद तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। विजय शंकर ने इस मैच में शतक जड़ा और नारायण जगदीशन ने पचास मारा। जिसकी बदौलत तमिलनाडु की टीम 404 रन बनाने में सफल हुई।

Advertisment
Advertisment

हालांकि दूसरी पारी में गायकवाड जल्दी आउट हो गए और वो मात्र 5 रन ही बना सकें। कप्तान अंकित बावने ने अजीम काजी के साथ मिलकर टीम को संकट की स्थिति से निकाला और दोनों ने शतक पूरा किया। जिसकी वजह से महाराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना पाई और मैच अंततः ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

Also Read: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, जसप्रीत बुमराह कप्तान, तो हैरान करने वाला नाम बना टीम इंडिया का उपकप्तान