RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पंजाब किंग्स की टीम ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है। पंजाब की यह इस सीजन की पांचवी जीत है। वहीं बेंगलुरु को अपने घर पर लगातार तीसरी हार मिली है। तो आइए आज के इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सिर्फ 95 रन बना सकी RCB की टीम
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) का यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। यह मुकाबला बारिश की वजह से काफी देर से शुरू हुआ और मैच देरी से शुरू होने के कारण ओवर को घटाकर 14 कर दिया गया था। इन 14 ओवर्स में आरसीबी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर महज 95 रन बनाए।
इस टीम की ओर से टिम डेविड ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में 50 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
5 विकटों से पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत उस हिसाब से नहीं रही। टीम नियमित समय अंतराल पर विकेट गंवाते रही। लेकिन नेहाल बडेरा एक छोर पर डंटे रहे और उन्होंने 33 रन की एक बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई। पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर्स में 98-5 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताया। इस मैच में आरसीबी के लिए जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
यह खिलाड़ी रहे जीत के सबसे बड़े हीरो
आज के इस मैच में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे। लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दिया। लेकिन गेंदबाजी में मार्को यान्सन और युजवेंद्र चहल का कॉन्ट्रिब्यूशन सबसे अधिक रहा। इन दोनों गेंदबाजों ने महज 3-3.5 की की इकोनॉमी से रन खर्च और दो सफलताएं अर्जित की। वहीं बल्लेबाजी में नेहल वढेरा ने सबसे अधिक 33 रन बनाए, जिस वजह से टीम लक्ष्य को पार कर सकी।