6,6,6,4,4,4... Sachin's son Arjun Tendulkar's brilliance in Ranji: Scored so many runs by playing a stormy innings on 207 balls

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने साल 2021 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था। तब से अब तक उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। लेकिन 207 गेंदों में उनके बल्ले से निकला दमदार शतक आज भी उनके क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में शीर्ष पर आती है।

चूंकि उन्होंने यह पारी अपने रणजी डेब्यू में खेली थी। तो आइए सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बल्ले से निकली इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

डेब्यू मैच में ही चमक गए थे Arjun Tendulkar

arjun tendulkar debut

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने साल 2022 में गोवा की ओर से अपना रणजी डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया था। अर्जुन ने यह शतक राजस्थान की टीम के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 207 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले थे। उनके दमदार शतक की बदौलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 547 रन बनाए थे।

गोवा की टीम ने बनाए थे 547 रन

दरअसल, गोवा और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर गोवा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया भेजा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम ने बिना किसी दिक्कत परेशानी 547/9 रन बना दिए थे और पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान सुयश प्रभुदेसाई ने भी 212 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद राजस्थान की टीम ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, जिसके चलते मैच ड्रा हो गया।

ड्रा पर खत्म हुआ मैच

Goa vs Rajasthan

गोवा और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक ऑल आउट होकर 456 रन बनाए। इसके चलते मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। लेकिन सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए यह मैच उनके करियर के सबसे यादगार मैचों में से एक हो गया। चूंकि शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड के बल्लेबाज का तूफान, रचा ऐसा इतिहास कि 151 गेंद पर जड़ डाले ताबड़तोड़ 224 रन पारी