6,6,6,4,4,4..' There was a rain of fours and sixes, 601 runs were scored in the ODI match, India won by 115 runs in the most amazing match in history

INDW vs WIW ODI Match: क्रिकेट के तमाम फोर्मट्स में से एक वनडे फॉर्मेट में अक्सर काफी अधिक रन बनते हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में अक्सर एक टीम बिना अधिक दिक्कत परेशानी 250 रन का आंकड़ा पार कर देती है और दिनों टीमें मिलकर करीब 450 से 500 रनों तक बना लेती हैं।

लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे हैरतअंगेज मुकाबले की बात करने जा रहे हैं, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 601 रन बनाए हैं। तो आइए इस दमदार मैच के बारे में बारीकी से जानते हैं।

इन दो टीमों ने मिलकार बनाए 601 रन

ind w vs wi w odi

दरअसल, जिन दो टीमों ने मिलकर 601 रन बनाए हैं। यह कोई और नहीं बल्कि भारत की महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम है। मालूम हो कि बीते दिन मंगलवार के दिन भारत की महिला टीम का सामना वेस्टइंडीज की महिला टीम से हुआ था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे। इस बीच भारत की ओर हरलीन देयोल, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

भारतीय महिला बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का दम

भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे। इस दौरान भारत की ओर से हरलीन देयोल ने 115, प्रतिका रावल ने 76, जेमिमा रोड्रिग्स 52 और स्मृति मंधाना ने 53 रन बनाए थे। इन सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को 115 रनों से जीत हासिल हुई थी।

भारतीय महिला टीम ने 115 रनों से जीता मैच

इसके बाद 359 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं की और 46.2 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज की महिला टीम केवल 243 रन बना सकी, जिसकी बदौलत भारत ने 115 रनों से मुकाबला जीत लिया।

इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे अधिक 106 रन बनाए। जबकि कोई अन्य खिलाड़ी 50 रनों के आसपास भी नहीं पहुंच सका।

यह भी पढ़ें: विजय हज़ारे में बेफिजूल पसीना बहा रहा ये युवा भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गंभीर नहीं देने वाले मौका