Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,4,4,4..’,अक्षर पटेल की ये खतरनाक चालाकी नवाबों पर पड़ी भारी, साँस रोक देने वाले मैच में मात्र 1 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स

LSG
LSG

DC vs LSG: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला है और इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी में ये बेहतरीन अंजाम तक स्कोर को पहुंचाने में असफल हो गए। इसके बाद रनचेज में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरुआत में लड़खड़ाई तो जरूर थी लेकिन विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया।

LSG के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

6,6,6,4,4,4..',अक्षर पटेल की ये खतरनाक चालाकी नवाबों पर पड़ी भारी, साँस रोक देने वाले मैच में मात्र 1 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स 1

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) मुकाबले में लखनऊ की टीम जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो पहले ही ओवर से बल्लेबाजों ने आक्रमक रुख को अपनाया। इस मुकाबले में LSG की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 209 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 36 गेदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। इनके साथ ही कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी 30 गेदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 तो वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं विपराज निगम और मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

रन चेज में सफल हुई DC

6,6,6,4,4,4..',अक्षर पटेल की ये खतरनाक चालाकी नवाबों पर पड़ी भारी, साँस रोक देने वाले मैच में मात्र 1 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स 2

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) मुकाबले में लखनऊ की टीम ने दिल्ली के सामने 210 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन दिल्ली की पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट गिर गए और इसके बाद भी दिल्ली ने लड़ाई जारी रखी। ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज सिंह ने कुछ बढ़िया शॉट्स खेलकर मैच के रोमांच को बनाए रखा। लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम आशुतोष ने किया। आशुतोष ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। इस लक्ष्य को दिल्ली ने 19.3 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 211 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

अक्षर पटेल की चाल में फंसे लखनऊ के नवाब

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक बड़ी चाल चली। दरअसल बात यह है कि, अक्षर पटेल ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया। आशुतोष ने इस मैच में 31 गेदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। इनके अलावा ऑलराउंडर विपराज शर्मा ने भी 15 गेदों में 39 रनों की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया में वापसी करने के लिए इस खिलाड़ी के पास बचा हैं सिर्फ IPL 2025, यहां नहीं चला तो लेना पड़ेगा संन्यास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!