6,6,6,4,4,4..' When Sachin Tendulkar single-handedly rescued sixes from the Kangaroos, he scored a stormy century by defeating giants like Shane Warne.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar): सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से असंख्य रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे है. जिसको तोडना किसी भी एक बल्लेबाज के लिए बहुत कठिन काम है. उन्होंने अकेले दम पर बहुत सालों तक भारत की बल्लेबाजी को अपने कन्धों पर ढोया है.

जब तक टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाजों राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, वीरेंद्र सेहवाग की एंट्री नहीं हुई थी तब तक इंडिया के लिए यही कहा जाता था कि ‘सचिन आउट मैच ख़त्म’. टीमें इंडिया के मैच में सचिन तेंदुलकर के ऊपर ही प्लान बनती थी क्योंकि उन्हें पता था कि सचिन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज मैच नहीं जीता सकता है.

Sachin Tendulkar ने खेली थी यादगार पारी

6,6,6,4,4,4..' जब सचिन तेंदुलकर ने अकेले दम पर छुड़ाए थे कंगारुओं के छक्के, शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों को कूटते हुए जड़ा था तूफानी शतक 1

इस आर्टिकल में भी हम सचिन की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए थे. सचिन ने इस मैच में 187 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उस दौरान उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया था. सचिन ने इस मैच में 9 चौके और 5 छक्के लगाकर 143 रन बनाये थे. सचिन ने इस पारी में 66 रन बाउंड्री से बनाये थे.

बेवन और वॉ के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच कोका कोला कप में साल 1998 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माइकल बेवन के शतक और मार्क वॉ के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाये थे. जिसमें माइकल बेवन ने 101 और मार्क वॉ ने 81 रन बनाये थे, उसके अलावा रिकी पोंटिंग और डैरेन लेहमन ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली थी.

डेजर्ट स्टॉर्म के नाम से मशहूर है Sachin Tendulkar की ये पारी

टीम इंडिया को फाइनल में पहुँचने के लिए इस मैच को जीतना था या फिर 235 रन बनाने थे. इस मैच में सचिन अकेले ही भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे और वो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं छोड़ रहे थे.

हालाँकि डेजर्ट स्टॉर्म की वजह से इस मैच को रोक दिया गया था लेकिन उसके बाद शुरू होता है सचिन का स्टॉर्म और वो स्टॉर्म भारत को फाइनल का टिकट पक्का करा गया था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शतक जड़ दिया था.

Sachin Tendulkar की पारी के बावजूद इंडिया की हार

हालाँकि सचिन टीम इंडिया को मैच जीता पाते उसके पहले ही आउट हो गये लेकिन अगर वो अंत तक खेल जाते तो वो मैच इंडिया जीत जाती. सचिन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में कमबैक करते हुए ये मैच 26 रनों से जीत लिया. लेकिन मैच हारने के बाद भी आज भी ये पारी लोगों के जहन में ताजा है.

6,6,6,4,4,4..' जब सचिन तेंदुलकर ने अकेले दम पर छुड़ाए थे कंगारुओं के छक्के, शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों को कूटते हुए जड़ा था तूफानी शतक 2

Also Read: 3 विकेटकीपर, 4 ओपनर, तो 5 खतरनाक गेंदबाजों को मौका, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती हैं भारत की 15 सदस्यीय टीम