6,6,6,4,4,4,4... Cheteshwar Pujara wreaked havoc, scored 352 runs single-handedly, thrashed the bowlers.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज थे. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है और बहुत से मैच ड्रा कराने में मदद की है.

चेतेश्वर पुजारा का डिफेंस इतना सॉलिड था कि उसे भेद पाना बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किल होता था. चेतेश्वर पुजारा की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेली गई पारियां शायद ही कोई भूल सकता हो. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में मदद की थी.

Cheteshwar Pujara ने खेली थी यादगार पारी

6,6,6,4,4,4,4... चेतेश्वर पुजारा का कहर, अकेले दम पर ठोके 352 रन, गेंदबाजों की कर दी धुनाई 1

इस आर्टिकल में हम चेतेश्वर पुजारा की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को मार मार के धागा खोल दिया था. पुजारा ने इस पारी में 548 मिनट बल्लेबाजी की थी और उस दौरान उन्होंने 427 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से 352 रन बनाये थे. पुजारा ने इस पारी में 202 रन केवल बाउंड्री से बनाये थे.

सौराष्ट्र ने बनाये 469 रन

दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच साल 2013 में खेला गया था. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते अर्पित वासवाड़ा के शतक और शेल्डन जैक्सन के अर्धशतक की बदौलत सौराष्ट्र ने 469 रन बनाये थे. सौराष्ट्र की टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद अर्पित और जैक्सन ने पारी को सँभालते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की.

मनीष पांडेय ने जड़ा था शानदार शतक

कर्नाटक की शुरुआत अच्छी रही. राहुल और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े थे लेकिन उन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ में समय देने को तैयार नहीं था. हालाँकि मनीष पांडेय ने एक छोर सँभालते हुए शतक जड़ दिया लेकिन वो सौराष्ट्र को बढ़त बनाने से नहीं रोक सकें. कर्नाटक की टीम पहली पारी में 396 रनों पर ढेर हो गई.

पुजारा और जैक्सन के गए नतमस्तक कर्नाटक के गेंदबाज

सौराष्ट्र की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने खूंटा गांड दिया जिसके बाद वो तिहरा शतक मारने के बाद ही आउट हुए. शेल्डन जैक्सन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 343 रन जोड़े थे. जैक्सन पहली पारी में शतक मारने से चूक गए थे लेकिन इस पारी में उन्होंने उसका बदला लेते हुए शानदार शतक लगा दिया.

सौराष्ट्र ने आखिरी दिन 718 रनों पर अपनी पारी घोषित की. जिसकी वजह से इस मैच का कोई नतीजा नहीं आ सका और ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

6,6,6,4,4,4,4... चेतेश्वर पुजारा का कहर, अकेले दम पर ठोके 352 रन, गेंदबाजों की कर दी धुनाई 2

Also Read: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेल सकते ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रणजी के 4 खूंखार खिलाड़ियों का डेब्यू