भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों के शुमार हैं, जिस वजह से कई बार वह घमंड में चूर दिखाई देते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई खिलाड़ियों की बेइज्जती की है। उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपने ईगो की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।
हालांकि उनमें से कइयों ने वापसी कर विराट के मुँह पर ताला लगा दिया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक समय पर विराट ने बेइज्जत किया था।
इस खिलाड़ी को किया था विराट ने बेइज्जत
बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके सरफ़राज़ खान हैं। बताया जाता है कि जब सरफराज इस टीम का हिस्सा थे तब विराट ने उनको परफॉर्म नहीं करने पाने को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई थी और अगले सीजन टीम से बाहर करवा दिया था। लेकिन इसके बाद सरफ़राज़ ने हार नहीं मानी और रणजी में लगातार रन बनाते रहे। लेकिन 2020 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जो पारी खेली वह आज तक कोई नहीं भूल सका है।
2020 रणजी में सरफ़राज़ का कोहराम
रणजी ट्रॉफी 2020 में सरफ़राज़ खान ने सिर्फ 6 मैच खेले थे। लेकिन इसकी 9 पारियों में उन्होंने 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे और इसी दौरान उन्होंने 301* रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस सीजन उन्होंने 3 शतक व 2 अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 301* रनों की नाबाद पारी उत्तर प्रदेश के टीम के खिलाफ खेली थी।
उत्तर प्रदेश के खिलाफ सरफ़राज़ खान का कमाल
2020 रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने 391 गेंदों में 301 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के जड़े थे। उनकी पारी के दौरान उन्होंने 76.98 की स्ट्राइक रेट से रन कुटा था। हालांकि अंत में वह मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ था। लेकिन सरफ़राज़ खान को यह पारी हमेशा याद रहेगी। चूंकि यह उनके प्रोफेसनल करियर की सबसे बड़ी पारी है।