भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) में टैलेंट की भरमार है। उनके अंदर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियो की प्रतिभा छुपी हुई है। लेकिन उनकी किस्मत काफी खराब है, जिस वजह से वह इस समय इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इतिहास रचने वाले थे। मगर 400 रनों से पहले ही आउट हो गए।
400 रन से पहले आउट हुए Prithvi Shaw
बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लेकिन साल 2023 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जो पारी खेली थी वह काफी दमदार थी। रणजी ट्रॉफी 2023 में उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए 383 गेंदों में 379 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 98.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था। उन्होंने यह पारी असम के खिलाफ खेली थी और उस दौरान उन्होंने 49 चौके व 4 छक्के जड़े थे।
सिर्फ 21 रनों से चूक गए थे पृथ्वी शॉ
अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने उस मैच में सिर्फ 21 रन और बना दिए होते तो वह इतिहास रच देते वह भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाते, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रन बनाए हैं। हालांकि वह अभी भी भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ओवरऑल अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतक और 18 अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं।
कुछ ऐसा है पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर
अगर हम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत की ओर से कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं ,जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 42.37 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा है। वहीं वनडे में उन्होंने 6 मैचों में 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है। मगर उसमें वह खाता नहीं खोल सकते थे।