CSK: इन दिनों भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेस के मुकाबले खेले जा रहे हैं और इन्हीं मुकाबलों में से एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वॉड के एक खिलाड़ी ने दमदार शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसने रणजी में अपने बल्ले की गरज से सभी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है।
CSK के इस खिलाड़ी दे मचाया कोहराम
चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में शामिल हुए कई खिलाड़ी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा रहे हैं। लेकिन हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह इसी सीजन इस टीम का हिस्सा बने आंद्रे सिद्धार्थ हैं। मालूम हो कि आंद्रे सिद्धार्थ रणजी में तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं और तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने चंडीगड़ के खिलाफ 143 गेंदों में 106 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 13 बाउंड्रीज जड़ी है।
आंद्रे सिद्धार्थ ने जड़ी 13 बाउंड्रीज
तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए आंद्रे सिद्धार्थ ने चंडीगड़ के खिलाफ 10 चौके और 3 छक्के जड़े हैं और उनकी पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम 301 रन बनाने में कामयाब रही है। तमिलनाडु और चंडीगड़ के बीच हुए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर 89.1 ओवर्स में 301 रन बनाए हैं।
इस दौरान आंद्रे सिद्धार्थ के अलावा नारायण जगदीशन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा है। चंडीगड़ के खिलाफ नारायण ने 63 रन बनाए हैं और इस समय चंडीगढ़ की टीम दूसरे दिन लंच तक 119 रन बना चुकी है।
चंडीगढ़ की टीम ने बनाए 119 रन
तमिलनाडु और चंडीगड़ के बीच जारी मुकाबले में चंडीगड़ की टीम ने अपनी पहली पारी में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इस समय दूसरे दिन लंच तक चंडीगढ़ की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं। इस समय उनकी ओर से शिवम भांबरी और कुणाल महाजन क्रीज पर डंटे हुए हैं। शिवम भांबरी इस समय 70 और कुणाल महाजन 11 रन पर खेल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ की टीम का स्कोर कितना होता है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार 17 साल के बाद भारत को मिला दूसरा अनिल कुंबले, रणजी में 9 विकेट लेकर ठोकी टीम इंडिया के लिए दावेदारी