Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने काफी पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब उनके बेटे ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रख लिया है और वह एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहा है। हालांकि अपने अंतिम पारी में वह तिहरा शतक जड़ने से केवल 3 रनों से चूक गए हैं। तो आइए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे के बल्ले से निकले 297 रनों की दमदार पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Virender Sehwag के बेटे ने बनाए 297 रन
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) इस समय कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेलते हुए 309 गेंदों में 297 रनों की पारी खेल डाली है। उन्होंने अपने पारी के दौरान 51 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी जड़े हैं। उनकी दमदारी पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने अपनी पहली पारी में 623 रन बना डाले हैं।
दिल्ली ने बनाए 623 रन
दरअसल, कूच बिहार ट्रॉफी 2024 में इस समय मेघालय की टीम का मैच दिल्ली की टीम से खेला जा रहा है और इस मैच में दिल्ली की टीम काफी आगे नजर आ रही है। मेघालय और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में मेघालय की टीम पहली पारी में महज 260 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद अपनी पहली पारी में दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 623 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस समय मेघालय की टीम अपनी दूसरी पारी में 64.0 ओवरों में 141 रन पर ही 5 विकेट गंवा चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि यह टीम आगे कितने रन बनाएगी।
अभी भी 222 रन पीछे है मेघालय की टीम
मेघालय और दिल्ली के बीच जारी मुकाबले में इस समय मेघालय की टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए हैं। इस समय क्षितिज शर्मा और शावियन मेघालय की ओर से क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने क्रमशः 6 और 14 रन बनाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों का चौथे दिन कैसा प्रदर्शन रहेगा।
यह भी पढ़ें: नंबर-1 का चाटुकार हैं ये भारतीय खिलाड़ी, भयंकर तरीके से फ्लॉप होने के बावजूद कभी नहीं होता टीम इंडिया से बाहर