Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। बाबर आजम ने कुछ ही सालों में पाकिस्तान के सबसे महानतम बल्लेबाजों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवा लिया है और आज हम उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 435 गेंदों में इतिहास रच रखा है।
घरेलू क्रिकेट में Babar Azam ने ढाया है कहर
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक 301 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 336 पारियों में 13998 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से निकली 266 रनों की पारी आज भी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी है, जोकि उन्होंने साल 2014, कायदे-आज़म ट्रॉफी सिल्वर लीग के दौरान खेली थी।
बाबर ने उस दौरान 435 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ किया था।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए चमके थे बाबर
बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी में महज 2 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए अपनी फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली। उनके बल्ले से निकली 266 रनों की दमदार पारी की बदौलत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने हबीब बैंक लिमिटेड को कड़ी चुनौती दी, लेकिन मुकाबला हार गई।
कुछ ऐसा था मुकाबले का हाल
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच हुए मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने पहली पारी में महज 162 रन बनाए थे। जबकि हबीब बैंक लिमिटेड ने 356 रन बना दिए। हालांकि अपनी दूसरी पारी में बाबर की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और 527/8 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया और हबीब बैंक लिमिटेड को 334 रनों का टारगेट मिला।
चौथी पारी में हबीब की टीम ने खेल खत्म होने तक 211/7 रन बनाए और मुकाबला ड्रा पर खत्म हो गया। हालांकि पहली पारी में बढ़त की वजह से हबीब बैंक लिमिटेड को विजेता घोषित कर दिया।