चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक थे. उनके खेलने का अंदाज भी सबसे निराला था. वो पहले गेंदबाजों को थकाते थे उसके बाद रन बटोरते थे. पुजारा को अगला “द वॉल” कहा जाता था. क्योंकि उनका डिफेंस इतना सॉलिड था कि उसे भेद पाना जल्दी से किसी भी गेंदबाज के बस की बात नहीं होती थी.
उन्होंने इसी वजह से कई ऐसी पारियां है जो कई सालों तक याद की जाएँगी. पुजारा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और गाबा में खेली गई पारी को कौन ही भूल सकता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बी भारतीय टीम को न जाने कितने मैच जिताने में मदद की है बल्कि कुछ मैच ड्रा भी कराये भी है.
Cheteshwar Pujara की मैराथन पारी
इस आर्टिकल में हम चेतेश्वर पुजारा की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों की बखियां उधेड़कर रख दी थी. पुजारा ने इस पारी में 548 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 427 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से 352 रन बनाये थे. पुजारा ने अपनी इस मैराथन पारी में 202 रन बाउंड्री से बनाये थे.
अर्पित वसावदा के शतक की बदौलत सौराष्ट्र ने बनाया पहाड़ सा लक्ष्य
आपको बता दें कि, ये मैच रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच साल 2013 में खेला गया था. जिसमें सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. सौराष्ट्र के कई बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल नहीं हुए लेकिन अर्पित वसावदा ने अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलते हुए शतक लगा दिया. जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने पहले पारी में 469 रन बोर्ड पर लगा दिए.
मयंक अग्रवाल ने लगाया शानदार शतक
कर्नाटक की तरफ से राहुल और उथप्पा ने अच्छी अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन उसके बाद कर्नाटक की टीम में मनीष पांडेय को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. मनीष पांडेय ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये. जिसकी वजह से कर्नाटक की टीम 396 रन ही बना सकी और सौराष्ट्र की टीम को पहली पारी में 73 रनों की बढ़त मिल गई.
Cheteshwar Pujara और जैक्सन की मैराथन साझेदारी
पुजारा ने दूसरी पारी में सेट होकर विकेट फेंकने की गलती नहीं की जिसका कर्नाटक की टीम को भारी नुकसान हुआ. पुजारा ने इस पारी में अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाये और शेल्डन जैक्सन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया. जिसकी वजह से सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 718 रन बनाये. कोई नतीजा कर अंततः ये मैच ड्रा हो गया.
Also Read: पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा