6,6,6,4,4,4,4,4..... Hanuma Vihari also became Travis Head in Ranji Trophy, smashed a triple century while hitting sixes off the bowlers

Hanuma Vihari: भारत के स्टार बैटिंग ऑल राउंडर्स में से एक हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) हमेशा स्लो खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक जितनी भी पारियां खेली हैं लगभग सभी में वह स्लो खेलते नजर आए हैं। इस वजह से उन्हें टुक-टुक विहारी का भी नाम मिला हुआ है।

लेकिन आज हम रणजी में उनके बल्ले से निकली एक ऐसी आतिशी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ट्रैविस हेड की तरह बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है।

रणजी में Hanuma Vihari का कोहराम

Hanuma Vihari  302

बता दें कि हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने साल 2010 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 24 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से निकला हर एक शतक कमाल है। लेकिन साल 2017 रणजी में उन्होंने जो किया वो बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नहीं कर पाते हैं। साल 2017 रणजी सीजन में उन्होंने अपनी टीम आंध्र की ओर से खेलते हुए ओड़िशा के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने ओड़िशा के खिलाफ नाबाद 302 रनों की पारी खेली थी।

ओड़िशा के खिलाफ हनुमा विहारी ने खेली थी 302 रन की पारी

Andhra vs Odisha, Group C at Vizianagaram, , Oct 24 2017 - Full Scorecard

रणजी ट्रॉफी 2017 में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने आंध्र की ओर से खेलते हुए ओड़िशा के खिलाफ 456 गेंदों में नाबाद 302 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में वह करीब 682 मिनट तक क्रीज पर डंटे रहे थे। उन्होंने इस दौरान 29 चौके और 2 छक्के जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 66.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 584 रन बनाए थे।

आंध्र ने बनाए थे 584 रन

आंध्र और ओड़िशा के बीच हुए मुकाबले में आंध्र क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के तिहरे शतक के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 584 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद इस टीम ने पारी घोषित कर दी थी और ओड़िशा की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 391 रनों पर ढ़ेर हो गई थी, जिसके चलते उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था। फॉलो ऑन मिलने के बाद भी यह टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और खेल ख़त्म होने तक सिर्फ 152/7 रन बना सकी। इसके चलते मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के आगे के मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया के दल का ऐलान, सिराज-जायसवाल को भी मौका