राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में सफल रही थी। जबकि अब आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा ईनाम दिया है।
क्योंकि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 6 खिलाड़ियों को रिटेन की है। जिसमें भारतीय टीम का एक युवा खिलाड़ी भी है। जिसे राजस्थान ने 14 करोड़ रुपए में अपनी में रिटेन किया है। जबकि अब इस खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बेहतरीन बल्लेबाजी की है और एक झुझारू पारी खेली है।
राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की हो रही है बात
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को राजस्थान ने अब मेगा ऑक्शन के चलते अपनी टीम में रिटेन किया है। ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया है। जिसके चलते अब ध्रुव जुरेल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
बता दें कि, ध्रुव जुरेल अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम की तरफ से खेल रहें हैं। जहां उनका ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। जुरेल ने इंडिया ए की तरफ से पहली पारी में 186 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली है। जबकि इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिला है मौका
बता दें कि, ध्रुव जुरेल का टीम इंडिया में डेब्यू हो चुका है। जुरेल का डेब्यू इस साल के शुरुआत में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुआ था। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जुरेल ने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थी। जिसके चलते उन्हें अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।
कुछ ऐसा रहा है अबतक जुरेल का करियर
बात करें अगर, ध्रुव जुरेल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 63 की औसत से 190 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में उनके नाम 1 अर्धशतक भी है। जुरेल टीम इंडिया की तरफ से 2 टी20 मुकाबला भी खेल चुकें हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल ने अबतक आईपीएल में 27 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 151 की स्ट्राइक रेट से 347 रन हैं।