Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं संजू सैमसन, जिन्होंने हाल ही में एक मैच में बेहतरीन शतक जड़ा है। संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ा है।
तो आइए उनके इस दमदार पारी के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं। साथ ही साथ उनके ओवरऑल 50 ओवर के आंकड़ों पर भी नजर डाल लेते हैं।
झारखंड के खिलाफ Sanju Samson ने जड़ा दमदार शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शनिवार, 3 जनवरी को अहमदाबाद में झारखंड और केरल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 95 गेंदों पर 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस दौरान नौ चौके और 3 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 110.32 का रहा और संजू की बेहतरीन पारी की बलबूते उनकी टीम ने मुकाबला जीत लिया।
इस दौरान संजू के अलावा रोहन कुन्नुम्मल ने भी 78 गेंदों में 124 रन बनाए। वहीं विष्णु विनोद 40 जबकि बाबा अपराजित ने 41 रन बनाए और दोनों नाबाद लौटे।
Sanju Samson slams 𝟏𝟎𝟏 𝐨𝐟𝐟 𝟗𝟓 in Kerala’s big chase against Jharkhand in the Vijay Hazare Trophy.
He and opener Rohan Kunnummal (124 off 78) have put Kerala on course #VHT pic.twitter.com/hJd229NKBy
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 3, 2026
आठ विकेट से संजू सैमसन की टीम ने जीता मैच
झारखंड क्रिकेट टीम ने केरल के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। इस दौरान कुमार कुशाग्र ने सबसे अधिक 143 रनों की पारी खेली थी। वहीं अनुकूल राय के बल्ले से 72 रन आए। विरोधी टीम केरल के लिए निदेश ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किया। वहीं बाबा अपराजित को दो सफलता हासिल हुई।
इसके बाद 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल क्रिकेट टीम ने 43.02 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। संजू (Sanju Samson) की टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया और इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच केरल के कप्तान रोहन कुन्नुम्मल रहे, जिन्होंने 78 गेंदों में 124 रन बनाए थे।
कुछ ऐसे हैं संजू सैमसन के आंकड़े
बता दें कि संजू सैमसन ने अब तक 50 ओवर क्रिकेट में कुल 3588 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 129 मैचों की 120 पारियों में बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 212* के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से 34.50 की औसत और 90.60 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं।
सैमसन ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 16 मैचों की 14 पारियों में कुल 510 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 56.66 की औसत और 99.60 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है। सैमसन के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी आए हैं।