Muhammad Abbas Fastest Fifty : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबले की सीरीज चल रही है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी के शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ इस खिलाड़ी ने ये साफ कर दिया कि आने वाले वक्त में ये खिलाड़ी टॉप पर नजर आने वाला है.
वहीं अर्धशतक जड़ इस खिलाड़ी ने भारत के क्रुणाल पंड्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने खेली ताबड़तोड़ पारी और कौन सा टूटा रिकॉर्ड.
मोहम्मद अब्बास ने खेली धाकड़ पारी
न्यूजीलैंड की टीम के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद अब्बास ने शानदार पारी खेली है. अपने डेब्यू मुकाबले में ही मोहम्मद अब्बास ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. मोहम्मद अब्बास ने महज़ 24 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया. अब्बास ने इस मुकाबले में 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. वहीं उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि फिर बाद में उन्होंने मोहम्मद अली की गेंद पर बाबर आजम को अपना कैच थमा दिया और ये धमाकेदार पारी शांत हो गई.
क्रुणाल पंड्या का तोड़ा रिकॉर्ड
मोहम्मद अब्बास ने बल्लेबाजी करते हुए ODI के डेब्यू मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रुणाल पंड्या के पास था. क्रुणाल पंड्या ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में डेब्यू मैच के दौरान 26 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
वहीं इस सूची में अब तीसरे स्थान पर ईशान किशन आ गए हैं. ईशान ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.
कैसा था मैच का हाल
तीन मैचों की इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने आसानी से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 344 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 9 विकेट गंवाए थे. न्यूजीलैंड की ओर से चैपमैन ने शतकीय पारी खेली. वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में ही सिमट गई. पाकिस्तान ने 271 रन पर अपने सारे विकेट गवा दिए थे. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 73 रनों से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, KKR समेत इस फ्रेंचाइजी के मुकाबले के लिए BCCI ने बदली तारीख