6,6,6,4,4,4,4,4,4,4,4..... Cheteshwar Pujara created havoc in Ranji, single-handedly scored 352 runs while thrashing the bowlers

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक परियां खेली हैं। लेकिन साल 2013 रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकली 352 रनों की पारी आज भी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी है। तो आइए उनके इसी पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

साल 2013 रणजी ट्रॉफी में Cheteshwar Pujara ने किया था कमाल

Cheteshwar Pujara

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रणजी ट्रॉफी 2013 के दौरान क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हुए मैच में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था। पुजारा ने कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 427 गेंदों में 352 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उन्होंने यह कारनामा दूसरी पारी में किया था। उनकी पारी की बदौलत सेकंड इनिंग्स में सौराष्ट्र ने 718/9 रन बनाए थे।

सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में बनाए थे 718/9

Saurashtra vs Karnataka

मालूम हो कि सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए थे। इसके बाद कर्नाटक की टीम ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। पहली पारी की गलती को सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में नहीं दोहराया और 9 विकेट के नुकसान पर खेल खत्म होने तक 718 रन बना डाले, जिसकी बदौलत मुकाबला ड्रॉ रहा। हालांकि पहले पारी की बढ़त की वजह से सौराष्ट्र की टीम ने मुकाबला जीत लिया और आगे के लिए क्वालीफाई कर लिया।

इस तरह से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी बेकार नहीं गई। मालूम हो कि पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई अन्य पारियां भी खेल रखी हैं, जो कि बेहद ही शानदार हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 66 शतक लगा चुके हैं।

पुजारा ने जड़े हैं 66 शतक

भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 शतक जबकि 80 अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने 75 फर्स्ट क्लास मैचों की 453 पारियों में 21166 रन बनाए हैं। वह सदी के महानतम टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, RCB के 11 करोड़ी बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक में मचाई तबाही, गेंदबाजों को 6 छक्के जड़ते हुए दिलाई टीम को जीत