Cheteshwar Pujara: भारत को 100 से अधिक टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सदी के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उनके जैसे काफी कम बल्लेबाज इंडिया में जन्में हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके एक ऐसे ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 352 रन बनाए थे।
इस मैच में Cheteshwar Pujara बनाए थे 352 रन
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2013 रणजी ट्रॉफी में अपनी होम टीम सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ 352 रन बनाए थे। उस दौरान पुज्जी ने 427 गेंदों में 352 रन बनाए थे। इस बीच वह करीब 548 मिनट क्रीज पर डंटे रहे थे। उनकी इस पारी में 49 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस दौरान उन्होंने 82.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था।
उन्होंने यह पारी फर्स्ट इनिंग्स में फ्लॉप होने के बाद खेली थी और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 718/9 रन बनाने में कामयाब रही थी।
सौराष्ट्र ने बनाए थे 718 रन
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कर्नाटक के खिलाफ हुए मैच में पहली पारी में सिर्फ 37 रन बनाए थे। उस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए फर्स्ट इनिंग्स में कुल 469 रन बनाए थे। इस दौरान अर्पित वासवदा ने सबसे अधिक 152 रन की पारी खेली थी। इस मैच में पहली पारी में कर्नाटक की ओर से कृष्णप्पा गौतम और अभिमन्यु मिथुन 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
इसके बाद कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए। इस बीच मनीष पांडे 177 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे। सौराष्ट्र की ओर से विशाल जोशी, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा और कमलेश मकवाना ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी के दौरान सौराष्ट्र ने दम दिखाया और 718/9 रन दिए। इस दौरान इस टीम की ओर से पुजारा के अलावा शेल्डन जैक्सन 117 रन बनाने में कामयाब रहे थे। कर्नाटक की ओर से सेकेंड पारी में कृष्णप्पा गौतम ने 4 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: इधर IPL 2025 हुआ रद्द, उधर धोनी को आया बॉर्डर से बुलावा, अब सरहद पर देश का नाम रौशन करेंगे माही
ड्रा रहा था मैच
सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी के खेल खत्म होने तक बल्लेबाजी की, जिस वजह से मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। हालांकि क्वार्टर फाइनल मुकाबला होने की वजह से सौराष्ट्र को पहली पारी की बढ़त की वजह से विजेता घोषित कर दिया। इसके बाद यह टीम एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि वहां उसे मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कुछ ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का फर्स्ट क्लास करियर
बताते चलें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21301 रन दर्ज हैं। उन्होंने 278 मैचों की 457 पारियों में 51.82 की औसत और 51.06 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने 352 के बेस्ट स्कोर के साथ 66 शतक और 81 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में ओपनिंग के लिए गंभीर के पास आए 4 विकल्प, जायसवाल के साथ साझेदारी के लिए इस बल्लेबाज पर हामी