`6,6,6,6..', KL Rahul came to open in Ranji Trophy, bowlers were in trouble, he had scored a triple century in T20 style in Test

KL Rahul: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों एल्बो इंजरी (कोहनी की चोट) से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। लेकिन आज हम उनके बल्ले से निकले एक ऐसे तिहरे शतक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और इतिहास रच दिया था।

तूफानी अंदाज में खेलते दिखे थे KL Rahul

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को अक्सर स्लो खेलने के लिए काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन साल 2015 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उन्होंने महज 448 गेंदों में 337 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75.22 का था. जो कि रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी सही माना जाता है। उन्होंने इस दौरान कुल 51 बाउंड्रीज जड़ी थी, जो कि काफी बड़ी बात है।

राहुल ने जड़ी थी 51 बाउंड्रीज

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच हुए साल 2015 रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने करीब 671 मिनट क्रीज पर बिताए थे और इस दौरान उन्होंने 47 चौके और चार लाजवाब छक्के भी जड़े थे। उन्होंने इस दौरान लगभग सभी विरोधी गेंदबाजों की पिटाई की थी और उनके मन में अपना डर बैठा दिया था। हालांकि उनको अली मुर्तजा की गेंद समझ नहीं आई और वह कैच आउट हो गए। लेकिन उनकी पारी की बदौलत कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 719 रन बना डाले थे।

Karnataka vs UP,

कर्नाटक की टीम ने बनाए थे 719 रन

कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ऑल आउट होकर भी केवल 220 रन बना सकी थी।

हालांकि इसके बाद कर्नाटक की टीम ने उन्हें फॉलो ऑन नहीं दिया और खुद बल्लेबाजी करने आ गई। कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 215 रन बनाए और उत्तर प्रदेश को 715 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे चेस करने उतरी उनकी टीम खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 42 रन ही बना सकी। इसके चलते मुकाबला ड्रा रहा।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर का लाडला होने की वजह से मिल गया इंग्लैंड ODI सीरीज में मौका