आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में कुल 173 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत की नींव रखी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बनाए 173 रन
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) मुकाबले में राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत तो शानदार की थी लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हुए हैं और इसी वजह से टीम 20 रन कम बना पाई है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं। राजस्थान की तरफ से इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की पारी खेली वहीं बैंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, क्रुणाल पंड्या और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
RCB ने किया आसानी से रनचेज
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। इसके जवाब में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की सलामी जोड़ी मैदान में आई तो फिल साल्ट पहली ही गेंद से आक्रमक दिख रहे थे तो वहीं विराट कोहली ने धीमी किन्तु ठोस शुरुआत की। फिल साल्ट ने इस मुकाबले में 33 गेदों में 65 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली ने 45 गेदों में 62 रनों की पारी खेली और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए देवदत्त पाडिक्कल ने इस मुकाबले में 28 गेदों में 40 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने 17.3 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने जड़ा खास सैकड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) मुकाबले में एक खास उपलब्धि को अपने नाम किया। विराट कोहली के नाम अब टी20 क्रिकेट 100 अर्धशतकीय पारियाँ हो गई हैं और शतकों को भी जोड़ लें तो इन्होंने कुल 109 मर्तबा 50+ के आकड़े को पार किया है।
इसे भी पढ़ें – Sanju-Gill-Jaiswal तीनों की हुई Asia Cup टीम से छुट्टी! ये 2 खिलाड़ी करेंगे अब भारत के पारी की शुरूआत