Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘6,6,6,6,4,4..’, रणजी में पृथ्वी शॉ का बैडलक, 99 की स्ट्राइक रेट से की तूफानी बैटिंग, लेकिन 400 जड़ने से इतने रन रह गए दूर

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल रहा है। यहां पर कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई खिलाड़ी आते हैं जोकि शुरु में तो खूब नाम और शोहरत बनाने हैं लेकिन एकदम से फिर गायब हो जाते हैं। बता दें हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको दिल जीता लेकिन फिर उन्हें टीम से बाहर जाने में ज्यादा समय  नहीं लगा। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं। पृथ्वी ने बहुत कम उम्र में शोहरत कमाई लेकिन उनके बैडलक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वह जल्द ही टीम इंडिया से बाहर चले गए।

पृथ्वी (Prithvi Shaw) का इस बैडलक ने रणजी ट्रॉफी में भी पीछा नहीं छोड़ा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह एक मैच में अपने व्यक्तिगत 400 रनों के करीब थे लेकिन अफसोस वह महज कुछ रन पर ही आउट हो गए।

400 रन से चूके Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

एक समय था जब भारतीय दांए हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी। पृथ्वी ने ऐसा काम भी किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 379 रनों की पारी खेली। पृथ्वी की इस पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ ग मैच का खिताब से नवाजा गया था। हालांकि पृथ्वी अपने इन रनों से खुश नहीं होंगे क्योंकि वह एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गए थे। वह 400 रन जड़ने से महज 21 रन पहले ही आउट हो गए थे। इस पारी के दौरान पृथ्वी ने 49 चौके और 4  छक्के जड़े थे।

'6,6,6,6,4,4..', रणजी में पृथ्वी शॉ का बैडलक, 99 की स्ट्राइक रेट से की तूफानी बैटिंग, लेकिन 400 जड़ने से इतने रन रह गए दूर 1

यह भी पढ़ें: 4 आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ियों को जगह, तो हार्दिक-गिल-अय्यर बाहर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

कुछ ऐसा था मैच का  हाल

अगर उस मैच पर एक नजर डाले तो मुंबई और असम के बीच यह मैच साल 2023 में खेला  गया था। जिसमें असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की टीम ने पहली ही पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन बना डाले। इसके जवाब में उतरी असम की टीम महज 370 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। असम की टीम फॉलो ऑन जारी करते हुए एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरी हालांकि दूसरी पारी में भी असम लो स्कोर पर ही आउट हो गई थी। असम की पूरी टीम 189 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। अंत में मुंबई ने मैच को 128 रनों से अपने नाम कर लिया।

पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

दांए हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के इंटरनेशलन स्तर पर महज 12 मुकाबले ही खेले हैं, जिनमें 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 शामिल है। इनमें उन्होंने कुल 528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक जड़ा है। बता दें पृथ्वी ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था वहीं अपना आखिरी मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पृथ्वी तब से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टीम में वापसी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 39 की उम्र में दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने बनाया हेड कोच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!