Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4..’, Prithvi Shaw में घुसी सहवाग की आत्मा, बल्ले से गेंदबाजों की जमकर पीटा, 383 मिनट में जड़ा तिहरा शतक

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw : टीम इंडिया में जगह पाना हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती, लेकिन कुछ खिलाड़ी इतने बदनसीब होते हैं कि जगह पाकर भी टीम इंडिया में कुछ खास कर नहीं पाते, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इन्हीं खिलाड़ियों की सूची में है टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ।

पृथ्वी शॉ को एक वक्त में आने वाले वक्त का सचिन तेंदुलकर कहा जाता था, लेकिन अब उनका नाम टीम इंडिया के स्क्वाड में भी नजर नहीं आता। लेकिन ऐसा नहीं है कि पृथ्वी शॉ ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उनके नाम कई बड़ी पारियां हैं, जिनमें से एक पारी ऐसी है, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया था। आइए आपको पृथ्वी शॉ की उस पारी के बारे में देते हैं विस्तार से जानकारी।

कब और कहां हुआ था मुकाबला

Prithvi Shaw

एक वक्त में टीम इंडिया के चमकते सितारे पृथ्वी शॉ का बल्ला खूब गरजता था। ऐसे ही एक पारी उन्होंने खेली थी गुवाहाटी में। दरअसल, मुकाबला रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी का था। यह मुकाबला मुंबई और असम के बीच हो रहा था। मुंबई मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही थी।

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ उतरे थे। पृथ्वी बतौर ओपनर उतरे थे। साल 2023 में खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने खूब चौके और छक्कों की बरसात की थी। गेंदबाज उन्हें आउट करने की तरकीब ही नहीं ढूंढ़ पा रहे थे।

पृथ्वी ने खेली थी धाकड़ पारी

इस मुकाबले में मुंबई के लिए पहले बल्लेबाजी करने आए पृथ्वी शॉ ने 383 गेंदें खेली थीं। इस दौरान उन्होंने 98.95 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बना दिए थे। पृथ्वी शॉ ने इस मुकाबले में 49 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उन्होंने मैदान पर असम के सामने कुल 383 मिनट बल्लेबाजी की थी।

पृथ्वी शॉ ने सिर्फ बाउंड्री से ही 220 रन कर दिए थे, बाकी उन्होंने सिंगल-डबल करके निकाले। हालांकि पृथ्वी 400 के करीब पहुंचने वाले ही थे, तभी रियान पराग की एक बॉल को समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उस दिन पृथ्वी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह 400 की पारी खेलने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका

कैसा रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो इस मैच में पहले मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी की थी। पृथ्वी की धाकड़ पारी के बदौलत मुंबई ने पहले इनिंग में 687 रन पर चार विकेट गवाकर डिक्लेयर कर दिया था। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आई थी असम की टीम। असम की टीम की ओर से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

टीम 370 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद दूसरे इनिंग में फॉलोऑन में असम की टीम आई। असम की टीम बस 189 रन बनाकर सिमट गई थी और इस तरह से यह मुकाबला मुंबई की टीम ने एक पारी और 128 रनों से अपने नाम कर लिया था। और पृथ्वी शॉ की यह पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई थी।

ये भी पढ़ें : खुद को विराट कोहली पार्ट-2 समझने लगा है ये खिलाड़ी, हर छोटी-छोटी बात पर लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा रहा अकड़

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!