वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi): वैभव सूर्यवंशी भारत के उभरते हुए सितारे है. उन्होंने हाल ही में मात्र 13 साल की उम्र में अपना अंडर 19 में डेब्यू किया था जहाँ पर उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाया था. उन्होंने इतनी कम उम्र में डेब्यू करके इतिहास बना दिया है.
जिसके बाद उनको फर्स्ट क्लास में भी डेब्यू करने का मौका मिला है. जहाँ पर भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा रखा है. वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट को देखते हुए उन्हें इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है.
Vaibhav Suryavanshi ने खेली धुआँधार पारी
इस आर्टिकल में हम वैभव के विजय हज़ारे ट्रॉफी में उस तूफानी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. इस पारी में वैभव ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 170 का था. उन्होंने 56 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
विष्णु के शतक की बदौलत बड़ौदा ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
दरअसल ये मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी में बड़ौदा और बिहार के बीच खेला गया है जिसमें बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. विष्णु ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाये थे. उनके अलावा बड़ौदा का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका.
शिवालिक शर्मा ने 39 रन बनाये थे. बरोदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन पर आलआउट हो गई थी. बिहार की तरफ से अमोद यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई बिहार
बिहार को जीत के लिए 278 रनों की जरुरत थी. बिहार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने बिहार को तेज शुरुआत दिलाई थी. वैभव सूर्यवंशी की वजह से बिहार ने 12.5 ओवरों में 100 रन बना लिए थे. हालाँकि उसके बाद बिहार का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.
बिहार के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में नहीं तब्दील नहीं कर सकें जिसकी वजह से उनको हार का सामना करना पड़ा. बड़ौदा की तरफ से एन ए राठवा ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे. जिसकी बदौलत बड़ौदा ने ये मैच आसानी से 36 रनों से जीत लिया है.