Andre Russell: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के स्टार ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) दुनिया के सबसे पॉवरफुल हिटर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई दमदार पारियां खेली हैं। लेकिन आज हम उनके जिस पारी के बारे में बताने जा रहे हैं वह सबसे ख़ास मानी जाती है। चूंकि अपनी इस पारी में उन्होंने 227 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया था।तो आइए बिना किसी देरी उनके इस पारी के बारे में जानते हैं।
227 के स्ट्राइक रेट से Andre Russell ने बनाए थे रन
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने साल 2016 कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान जमैका तल्लावाह्स की ओर से खेलते हुए 227.27 की स्ट्राइक रेट से शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने जमैका तल्लावाह्स की ओर से नंबर 6 पर खेलते हुए 44 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 चौके जड़े थे। हालांकि इस बीच उनके बल्ले से 11 छक्के निकले थे। उनकी पारी की बदौलत जमैका तल्लावाह्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे।
जमैका तल्लावाह्स ने बनाए थे 195 रन
जमैका तल्लावाह्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में जमैका तल्लावाह्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। इस दौरान आंद्रे रसेल (Andre Russell) के शतक के अलावा क्रिस गेल ने 35 रन बनाए थे। इसके बाद 196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 110 रन बना सकी थी और 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
दरअसल, त्रिनबागो नाइट राइडर्स को DLS मेथड के चलते 12 ओवर्स में 130 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह सिर्फ 110 रन बना सकी थी। नाइट राइडर्स की टीम ने 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए थे और इस दौरान उनकी ओर से कोलिन मुनरो ने सबसे अधिक 38 रन की पारी खेली थी। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच भी आंद्रे रसेल (Andre Russell) रहे थे और उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने गेंदबाजी से 2 विकेट लिए थे।