Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अभी तक इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू नहीं कर सके हैं। न ही उन्होंने बड़े स्तर पर ज्यादा नाम कमाया है। लेकिन उनका डोमेस्टिक में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में दमदार शतक जड़ करियर की शुरुआत की थी और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी मैच के बारे में बताने जा रहे हैं।
डेब्यू मैच में जड़ा था दमदार शतक
मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने साल 2021 में ही मुंबई की ओर से अपना टी20 डेब्यू कर लिया था। लेकिन उसके बाद वह गोवा चले गए और गोवा के लिए उन्होंने साल 2022 में 13 दिसंबर को राजस्थान के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।
अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में ही उन्होंने दमदार शतक जड़ा। उन्होंने उस मैच में 120 रन की पारी खेली। उन्होंने उस मैच में न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि विकेट भी चटकाए।
Arjun Tendulkar ने खेली 120 रन की पारी
बता दें कि गोवा और राजस्थान के बीच हुए उस मैच में गोवा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 547 रन बनाए थे और उसके बाद पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 120 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 207 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उनके अलावा सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने 212 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान के नामों का अधिकारिक ऐलान, 2 ऑलराउंडर कैप्टन-वाइसकैप्टन
गेंदबाजी में भी किया था कमाल
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस मैच में बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया था। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से राजस्थान की टीम सिर्फ 456 रन ही बना सकी थी और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया था। इस दौरान इस टीम की ओर से इसके सलामी बल्लेबाज यश कोठारी ने सबसे अधिक 96 रन बनाए थे। हालांकि गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर के अलावा मोहित रेडकर भी पांच विकेट लेने में कामयाब कर रहे थे।
कुछ ऐसा है अर्जुन तेंदुलकर का फर्स्ट क्लास करियर
25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अब तक कुल 17 फर्स्ट क्लास मैचों में शिरकत कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 28 पारियों में 37 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 5 विकेट रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बोलिंग में उनका एवरेज 33.51 और स्ट्राइक रेट 60.6 का रहा है। इस दौरान उन्होंने दो बार चार विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है।
वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में 23 पारियों में 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.13 और स्ट्राइक रेट 54.90 का रहा है। उनके बल्ले से एक शतक के अलावा दो अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। उन्होंने इस दौरान 52 चौके और 14 छक्के जड़े हैं।