BCCI

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग 2025 का आरम्भ हो गया है. इसमें पहला मुक़ाबला इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया. इस पहले मुक़ाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन आप भी चौंक जायेंगे. दरअसल इस मुक़ाबले में इंडिया मास्टर्स की ओर से BCCI अधिकारी के बेटे ने ऐसी तूफानी बल्लेबाज़ी की जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए. इस पारी के बाद इस खिलाड़ी की जम कर तारीफ भी हुई. सभी लोगों ने जम कर इस खलाड़ी की तारीफ के पुल बांधें. आइये जानते हैं की BBCI अधिकारी के बेटे ने कैसी पारी खेली.

स्टुअर्ट बिन्नी की शानदार बल्लेबाज़ी

BCCI

दरअसल हम जसिकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि BCCI चेयरमैन रॉजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी हैं. इंडिया मास्टर्स के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए बिन्नी ने अपने बल्लेबाज़ी का ऐसा दम दिखाया जिससे विरोधी टीम पस्त हो गयी. इंडिया मास्टर्स के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने 200 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. बिन्नी ने 219.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में 68 रन बनाये. इस दौरान बिन्नी ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े. बिन्नी की शानदार पारी ने टीम को 200 के पार पहुँचने में मदद की. स्टुअर्ट ने इस मुक़ाबलों में छक्कों की बारिश कर दी थी.

BCCI

कैसा रहा है बिन्नी का करियर

बता दें BCCI के अधिकारी होने के बावजूद स्टुअर्ट बिन्नी को टीम इंडिया में खेलने का कुछ ख़ास मौका नहीं मिला है. हलाकि वो भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए वो ज़्यादा मुक़ाबले नहीं खेले हो लेकिन टी20 लीग मुक़ाबले में वो 150 मुक़ाबले अब तक खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 20.01 की एवरेज से 1641 रन बनाये हैं.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.13 का रहा है. वहीं अगर मुक़ाबले की तरफ निगाह डाले तो को इंडिया मास्टर ने 4 रनों से अपने नाम किया. इस मुक़ाबले में युसूफ पठान ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 22 गेंदों में 56 रन बनाये. अगर हम इंडिया मास्टर के गेंदबाज़ी को देखें तो इरफ़ान पठान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी चोटिल तो दूसरा को ले जाया गया अस्पताल