6666444-de-villiers-spirit-came-into-ishan-kishan-who-went-to-play-on-australian-soil-scored-an-amazing-210-runs-in-just-131-balls

ईशान किशन (Ishan Kishan): ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. अपनी इसी आक्रामक शैली से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है.

जब वो अपनी लय में होते है तो किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ते है. ऐसी ही एक पारी उन्होंने भारत के लिए खेली थी जब उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी थी और सामने वाली टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे.

Ishan Kishan ने मचाया तूफ़ान

6,6,6,6,4,4,4......ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलने गए ईशान किशन में आई डिविलयर्स की आत्मा, महज 131 गेंदों में बनाए अद्भुत तरीके से 210 रन 1

दरअसल ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच साल 2022 में खेला गया था. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था. कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन को टीम में मौका मिला था.

उन्होंने इस चांस को जाये नहीं होने दिया बल्कि इसका भरपूर फायदा उठाया. ईशान ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि क्यों वो इतने खतरनाक बल्लेबाज है. हालाँकि ये सीरीज टीम इंडिया पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में हार चुकी थी.

ईशान ने जड़ा दोहरा शतक

6,6,6,6,4,4,4......ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलने गए ईशान किशन में आई डिविलयर्स की आत्मा, महज 131 गेंदों में बनाए अद्भुत तरीके से 210 रन 2

ईशान ने विराट कोहली के साथ मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई. ईशान ने इस मैच में अपमा वनडे का पहला दोहरा शतक लगाया. ईशान ने इस मैच में 131 गेंदों में 160.30 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाये, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल थे. ईशान वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए.

मैच का हाल

टीम इंडिया ने ईशान के दोहरे शतक और विराट कोहली (Virat kohli) के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 409 रन बनाये। बांग्लादेश की तरसफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने की.

उन्होंने 68 रन देकर दो विकेट लिए. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दबाव में ही ढह गयी और वो पूरे ओवर खेलने में भी सफल नहीं हुई. बांग्लादेश की टीम मात्र 182 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 227 रनों से मैच जीत लिया.

Also Read: 6,4,4,4,4,4..’, ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ऋषभ पंत के भीतर आई सहवाग की आत्मा, मात्र 16 गेंदों में ही रो पड़े कंगारू गेंदबाज, टी20 अंदाज में खेली 159 रन की पारी