6,6,6,6,4,4,4.... Dhawan created a ruckus in Ranji 2024, played an innings of 195 runs, smashed 23 fours and sixes while thrashing the bowlers

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024): रणजी ट्रॉफी 2024–25 (Ranji Trophy) सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अभी उसके दो राउंड ही समाप्त हुए है। इसमें भी कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अपनी कप्तानी पारी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। धवन ने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से उभारा बल्कि अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्थिति में भी पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

कप्तानों की जंग में धवन ने मारी बाजी!

6,6,6,6,4,4,4.... धवन ने रणजी 2024 में काटा बवाल, गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए खेली 195 रन की पारी, जड़े 23 चौके-छक्के 1

आंध्र प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान शेख राशिद ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। जिसमें दिवेश शर्मा ने हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। हिमाचल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके शुरुआती 4 विकेट मात्र 126 रन पर गिर गए थे लेकिन कप्तान ऋषि धवन ने आकाश वशिष्ठ और मुकुल नेगी के साथ मिलकर स्कोर को आंध्र प्रदेश के स्कोर के पास पहुंचा दिया।

दोहरा शतक जड़ने से चुके धवन

हालांकि उसके बाद धवन ने अपने गियर बदले और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को बढ़त दिलाने में सफल हो गए। धवन दोहरा शतक जड़ने से मात्र 5 रन से चूक गए और 195 रन बनाकर आउट हुए। जिसके चलते हिमाचल ने पहली पारी में 500 रन बनाए और 156 रनों की बढ़त प्राप्त की।

हिमाचल की शानदार जीत

आंध्र प्रदेश की टीम ये मैच बचने के लिए खेल रही थी लेकिन हिमाचल के गेंदबाज किसी भी प्रकार का रहम करने के मूड में नहीं थे। विनय गैलेटिया और मयंक डागर की शानदार गेंदबाजी के चलते आंध्र की टीम मात्र 118 रनों पर सिमट गई और हिमाचल की टीम 38 रनों से मैच जीत गई। विनय ने 5 तो मयंक ने 4 विकेट झटके।

Advertisment
Advertisment

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ICC ने किया ऐलान, 1 मार्च को भारत-पाकिस्तान मुकाबला, इन 3 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया