Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं, जहां इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं।
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से खेला जा रहा है और इस मुकाबले के साथ ही ईशान किशन (Ishan Kishan) 273 रनों की पारी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। तो आइए ईशान किशन के बल्ले से निकली 273 रनों की पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चर्चाओं में आए Ishan Kishan
बता दें कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हो रहे पहले मुकाबले की पहली पारी में ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से केवल चार निकले हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में निकली 273 रनों की पारी चर्चाओं में आ गई है, जो कि उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए साल 2016 रणजी ट्रॉफी में जड़ा था।
साल 2016 रणजी ट्रॉफी में चमके थे ईशान किशन
दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साल 2016 रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए 336 गेंदों में 273 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के भी निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.25 का रहा था। उनकी दमदार पारी की बदौलत उन्होंने उस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। बता दें कि यह ईशान किशन के फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
कुछ ऐसा था मुकाबला का हाल
झारखंड और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 493 रन बनाए थे। इस दौरान अपनी पहली पारी में दिल्ली ने 334 रन बनाए, जिस वजह से झारखंड ने उसे फॉलो ऑन दे दिया। इसके बाद दिल्ली की टीम ने कम बैक किया और दूसरी पारी में 480/6 रन बना डाले। हालांकि ओवर समाप्त होने की वजह से मैच ड्रॉ रहा। लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड ईशान किशन को ही मिला।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी