Karun Nair: मैच देखने आए दर्शकों को अगर चौकों और छक्कों की बरसात मिल जाए तो उनके लिए इससे अच्छा क्या ही होगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये चौके और छक्के सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ही ज्यादा देखने को मिलते हैं, रणजी मैचें भी जाम कर चौके और छक्कों की बरसात होती है.
आज आपको ऐसी ही एक पारी के बारे में बताएंगे जो खेली थी धांसू बल्लेबाज करुण नायर ने. उन्होंने रणजी के इस मुकाबले में जम कर चौके छक्के बरसाए थे. उनकी इस धांसू पारी को सभी ने खूब सराह था. आइए जानते हैं कि आखिर कब, कैसे और किसके खिलाफ करुण नायर ने की थी चौकों और छक्कों की बरसात.
Karun Nair ने खेली थी धांसू पारी
दरअसल ये बात है साल 2015 के रणजी मैच के फाइनल मुकाबले की. इस मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम के बीच मुकाबला चल रहा था. इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने ऐसी बल्लेबाजी की के सभी इसे देख दंग रह गए थे. करुण ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 560 गेंदों में 58.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 328 रन जड़ दिए थे.
उन्होंने इस मुकाबले में तिहरा शतक जड़ा था. इस लंबी पारी के दौरान करुण ने 46 चौके और 1 छक्के जड़े थे. उनकी इस सुझबुझ वाली पारी की सभी खिलाड़ियों ने तारीफ की थी. साथ ही उन्हें इस मुकाबले में इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा भी गया था. नायर ने सिर्फ बाउंड्री से ही 190 रनों की पारी खेली थी. करुण की इस पारी को अबतक याद किया जाता है.
कर्नाटक ने जीता था फाइनल मैच
वहीं अगर हम इस फाइनल मैच की बात करे तो इस मुकाबले में तमिल नाडु ने पहले इनिंग में महज 134 रन ही बनाए थे. वहीं बल्लेबाजी करने आई कर्नाटक की टीम ने धांसू पारी खेली थी. कर्नाटक की टीम ने अपने पहले इनिंग में शानदार 762 रन बनाए थे. कर्नाटक की ओर से करुण नायर के साथ-साथ केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी.
राहुल इस मुकाबले में अपने दोहरे शतक से मात्र कुछ रनों से ही चूक गए थे. राहुल ने 320 गेंदों का सामना करते हुए 58.75 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए थे. वहीं दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने आई तमिलनाडु की टीम महज 411 रनों पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद कर्नाटक ने इस मुकाबले को अपने नाम कर रणजी का खिताब भी अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें : भारत-पाक मैच खत्म होते ही खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज कोच का अचानक हुआ निधन