केएल राहुल (KL Rahul) दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। राहुल दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी काबिलियत का लौहा मनवाया है। राहुल ने वाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी 132* रनों की खेली है।
वहीं रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम तिहरा शतक दर्ज है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से निकले इसी तिहरे शतक के बारे में बताने जा रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में KL Rahul का कमाल
केएल राहुल (KL Rahul) ने ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक भी जड़ा है। राहुल ने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 448 गेंदों का सामना किया था। वह करीब 671 मिनट क्रीज पर डंटे थे।
इस दौरान उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उनका स्ट्राइक रेट 75.22 का रहा था। उनकी पारी की बदौलत उस मैच में कर्नाटक की टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 719/9 बनाकर पारी को घोषित कर दिया था।
कर्नाटक ने बनाए थे 719/9
उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए थे। इस टीम ने 719 रन बनाने के साथ ही पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान इस टीम की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा अबरार काजी ने भी दमदार पारी खेली थी। काजी ने 117 रन बनाए थे।
इसके अलावा इस टीम के 2 अन्य बल्लेबाजों ने भी 50 से अधिक रन बनाए थे। इस मैच में उत्तर प्रदेश की ओर से पहली पारी में प्रवीण कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं अली मुर्तजा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
यूपी ने बनाए 215 रन
इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 719 रन का पीछा करते हुए 215 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की ओर से हिमांशु असनोरा ने सबसे अधिक 70 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस गोपाल ने इस बीच 4 विकेट और श्रीनाथ अरविंद ने 3 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में कर्नाटक की टीम भी कुछ खास नहीं कर सकी और महज 215 रनों पर सिमट गई। इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। यूपी की ओर से कुलदीप यादव ने 3 और अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए।
ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच
अपनी दूसरी पारी में कर्नाटक की टीम सिर्फ 215 रनों पर सिमट गई। इसके चलते यूपी को 715 रनों का टारगेट मिला। इसके बाद खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश की टीम ने 42/2 रन बनाए, जिस वजह से मैच ड्रॉ रहा। हालांकि दमदार प्रदर्शन करने के चलते केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! गिल कप्तान, बुमराह उपकप्तान