KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया है।
दिल्ली की टीम ने इस मैच को 8 विकटों से अपने नाम किया है। दिल्ली के जीत के हीरो रहे हैं मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और केएल राहुल (KL Rahul), दोनों ने डीसी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने बनाए 159 रन
बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। एडेन मार्करम ने 52 रन तो वहीं मिशेल मार्श 45 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
इस टीम के तीसरे टॉप रन स्कोरर आयुष बडोनी रहे। बडोनी ने अंतिम समय में आकर 36 रन की एक बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने 4, दुशमंता चमीरा ने एक और मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता अर्जित की।
8 विकटों से दिल्ली ने जीता मैच
160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी दमदार नहीं रही थी। लेकिन दूसरे विकेट के लिए राहुल और पोरेल ने 69 रन की साझेदारी की और अंत में इस टीम ने इस मैच को 17.5 ओवर्स में 161-2 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
दिल्ली के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने 57 रन। तो वहीं अभिषेक पोरेल ने 51 रन बनाए। इस टीम के तीसरे टॉप रन गेटर अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 34 रन बनाए। एलएसजी की ओर से एडेन मार्करम ने दो विकेट लिए। रन चेस के दौरान केएल राहुल ने तीन चौके और तीन छक्के जुड़े। वहीं अक्षर पटेल के बल्ले से एक चौका और चार छक्के देखने को मिले। अभिषेक पोरेल की बात करें तो उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा।
इस वजह से हारी ऋषभ पंत की टीम
इस मैच में एलएसजी की हार का कारण ऋषभ पंत की खराब कप्तानी रही। ऋषभ ना तो समय पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए न ही अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल कर सके। इसके अलावा उनके फील्डर ने भी उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया। इस वजह से अंत में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) लास्ट आईपीएल सीजन तक लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ही खेलते दिखाई दे रहे थे। ऐसे में आज की उनकी यह पारी उनके लिए काफी ज्यादा खास है।
यह भी पढ़ें: 8 साल बाद Anil Kumble ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों तिहरा शतक जड़ने वाले Karun Nair को Kohli ने टीम से निकाला