मयंक अग्रवाल

किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ख़ुशी का पल तब होता है जब वो शतक जड़ता है. लेकिन भारत के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले में कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल इस खिलाड़ी ने अपने नाम रणजी में एक इतिहास दर्ज करा दिया. बल्लेबाज़ी करते हुए इस खिलाड़ी ने शतक या दोहरा शतक नहीं बल्कि तिहरा शतक जड़ दिया.

ख़ास बात ये रही की ये खिलाड़ी तिहरा शतक जड़ कर भी नाबाद रहा. इस खिलाड़ी ने गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए. आइये जानते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसने रणजी में जड़ दिया तिहरा शतक फिर भी टीम से है बाहर.

मयंक अग्रवाल ने जड़ा था तिहरा शतक

Mayank Agarwal

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल की. मयंक अग्रवाल ने साल 2017 में महारष्ट्र और कर्नाटक के बिच हुए मुक़ाबले में शानदार तिहरा शतक जड़ दिया था. इस शतक के बाद से ही मयंक काफी चर्चा में आ गए थे. मयंक की इस पारी ने गेंदबाज़ों को परेशान कर के रख दिया था. मयंक को आउट करने का गेंदबाज़ कोई तोड़ ही नहीं निकल पा रहे थे. उन्होंने ने इस मुक़ाबले में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी थी. मयंक की इस शानदार पारी ने सभी को उनका फैंस बना दिया था. हलाकि उन्हें काफी लम्बे समय तक टीम इंडिया का साथ नहीं मिला.

Mayank Agarwal

तिहरा शतक ठोक कर रहे नाबाद

मयंक ने इस मुक़ाबले में 494 गेंदें खेली थी, उन्होंने 28 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 304 रन ठोके थें. वहीं अगर हम उनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो मयंक की स्ट्राइक रेट 61.53 की थी. मयंक ने इस शानदार पारी को खेलने के लिए कुल 727 मिनट मैदान में बिताए थे. मयंक ने सिर्फ बॉउंड्री से ही 136 रन बटोरे थे.

वहीं अगर हम मुक़ाबले की बात करे तो मयंक की धांसू पारी के बाद कर्णाटक ने इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया था. हलाकि मयंक लम्बे समय से टीम इंडिया से बहार हैं. अब देखने वाली बात होगी की क्या तिहरा शतक जड़ने वाले इस धांसू बल्लेबाज़ को दोबारा टीम इंडिया में मौका कब मिलता है.

Also Read : अर्जुन (डेब्यू), शार्दुल (वापसी), रोहित (बाहर), गिल (कप्तान), पंत (उपकप्तान)…ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ये 17 खिलाड़ी होंगे दल का हिस्सा!