Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4…. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने मचाया कोहराम, वनडे में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक

6,6,6,6,4,4,4... Pakistan's opener batsman Fakhar Zaman created havoc, scored a double century of 210 runs in ODI.

फखर ज़मान (Fakhar Zaman): फखर ज़मान (Fakhar Zaman) को शायद ही कोई इंडियन क्रिकेट फैन भूला हो, उन्होंने ही टीम इंडिया को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से रोका था। लेकिन इन दिनों वो अपने क्रिकेट की वजह से कम बल्कि अपने बयानों की वजह से ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते है। जिसकी वजह से उनकी फॉर्म में भी असर हुआ है और वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखते है। लेकिन एक समय था जब फखर की बल्लेबाजी से विपक्षी टीमें डरती थी। हम इस आर्टिकल में ऐसी ही एक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें फखर ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान में तूफ़ान मचा दिया था।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ Fakhar Zaman ने बनाया रिकॉर्ड

ये मैच पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच साल 2018 में बुलावायो में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इमाम और फखर ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने 10 वें ओवर से पहले ही 50 रन बना बना लिए थे। ये दोनों यहीं नहीं रुके और जल्द ही दोनों ने मिल्लर शतकीय साझेदारी भी पूरी कर की।

इमाम और फखर ज़िम्बाब्वे की कमजोर गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठा रहे थे। दोनों किसी भी दबाव में आये बिना ही ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों पर हमला कर रहे थे और 32 वें ओवर में दोनों ने 200 रन की साझेदारी भी पूरी कर डाली थी। दोनों ने इसके बाद अपने गियर बदले और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों पर अटैक शुरू किया। जल्द ही दोनों बल्लेबाजों ने अपना शातक पूरा कर लिया।

दोहरा शतक जड़ने वाले Fakhar Zaman बने पहले पाकिस्तानी

इमाम शतक करने के बाद आउट हो गए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 ओवर में 306 रन बनाये। हालाँकि फखर यहाँ पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया। आसिफ अली ने भी अंत में तेजी से आकर पचासा जड़ दिया। आसिफ ने 22 गेंदों में 50 रन मारे और पाकिस्तान ने फखर के दोहरे शतक और इमाम के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 399 रन बना दिए थे।

400 रनों का पीछा करने आयी ज़िम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना ही नहीं कर पायी और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज अपना विकेट गवांते रहे। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ज़िम्बाब्वे की टीम 400 रनों के दबाव में 155 रन पर ही सिमट गया। ये मैच फखर ज़मान के दोहरे शतक के लिए ही याद किया जाता है।

Also Read: IND vs NZ, STATS: मैच के चौथे दिन बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स, पंत अपने गुरु धोनी के संग इस अनलकी लिस्ट में हुए शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!