पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, यश दयाल और आकाश दीप जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है।
जिसके चलते अब पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी और भी मुश्किल नजर आ रही है। हालांकि, आज हम युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
Prithvi Shaw ने खेली थी ऐतिहासिक पारी!
बता दें कि, युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भले ही अभी क्रिकेट करियर छोटा रहा है। लेकिन उन्होंने अबतक अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारी खेल चुकें हैं। जिसमें सबसे बेस्ट पारी उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023 में खेली थी। मुंबई और आसाम के बीच खेले गए मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
हालांकि, पृथ्वी शॉ इस पारी में अनलकी रहे थे और 400 रनों के माइलस्टोन से महज 21 रन से चुक गए थे। हालांकि, उन्होंने अपनी पारी में महज 383 गेंदें ही खेली थी और 49 चौके और 4 छक्के लगाए थे। पृथ्वी शॉ की यह बेस्ट पारी और उनके फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट का बेस्ट स्कोर है।
दलीप ट्रॉफी में नहीं मिला मौका
इंडिया और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के अलावा अभी घरेलु क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) भी खेला जा रहा है। जिसका तीसरा राउंड मुकाबला 19 सितंबर से खेला जा रहा है। दलीप ट्रॉफी में इस बार कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। लेकिन दलीप ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है।
जिसके चलते अब शॉ की टीम इंडिया में वापसी के सारे रास्ते बंद नजर आ रहें हैं। हालांकि, भारतीय घरेलु क्रिकेट में पृथ्वी शॉ को भले ही मौका न मिले। लेकिन इंग्लैंड में खेले गए वनडे काउंटी में पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की है।
शानदार रहा है फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट करियर
बात करें अगर, 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट करियर की तो उन्होंने मुंबई की तरफ से फर्स्ट क्लॉस में साल 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू किया था। जबकि अबतक उन्होंने 55 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 96 पारियों में 46 की औसत से 4417 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83 का रहा है। पृथ्वी शॉ के नाम अबतक 13 शतक और 17 अर्धशतक है।