आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन तो ख़त्म हो गया है और जल्द ही आईपीएल शुरू होने वाला है. हमेशा से सितारों से भरी हुई आरसीबी की टीम ने इस बार बड़ी ही होशियारी के साथ अपनी टीम को तैयार किया है ताकि वो अपना आईपीएल ख़िताब का सूखा ख़त्म कर सकें. उन्होंने अपनी टीम में इस बार स्टार खिलाड़ियों की जगह पर इम्पैक्ट देने वाले खिलाड़ियों को चुना है ताकि वो कही से भी मैच का पासा पलट सकें.
इसका असर भी अब सभी को देखने को मिल रहा है उनके एक खिलाड़ी ने आईपीएल के पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखा दिया कि इस बार आरसीबी की टीम सिर्फ कोहली के ऊपर नहीं टिकी हुई है और उन्हें इस बार हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते है.
IPL 2025 के पहले RCB के बेथल ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दरअसल ये खिलाड़ी इंग्लैंड के युवा आलराउंडर जैकब बेथल है. जैकब ने हल ही में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था और वहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था उन्होंने टेस्ट में नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी की थी. और एक बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 लीग बिग बैश में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
उन्होंने होबार्ट हरिकन्स के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी है. उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.00 का था.
जैकब को छोड़कर और कोई नहीं चला
दरअसल ये मैच बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेला गया था. जिसमें मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैकब बेथल के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 154 रन बनाये. मेलबर्न की टीम में बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका और सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए.
होबार्ट ने दर्ज की रोमंचक जीत
होबार्ट की टीम के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन फिर भी होबार्ट के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच सकें, उसके बावजूद उन्होंने ऐसी पारियां खेल दी थी जिससे उनकी टीम को जीत मिल सकें. हालाँकि होबार्ट के बल्लेबाजों ने इस मैच में धैर्य दिखते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया. होबार्ट ने इस मैच में 2 गेंद रहते जीत दर्ज की थी.